विंडीज को मिला 200 रन का लक्ष्य


साउथम्पटन। इंग्लैंड की टीम वेस्टइंडीज के खिलाफ पहले क्रिकेट टेस्ट मैच के पांचवें और अंतिम दिन आज दूसरी पारी में आठ विकेट पर 284 रन से आगे खेलते हुए 313 रन पर सिमट गयी जिससे विंडीज को मैच जीतने के लिए 200 रन का लक्ष्य मिला है।

इंग्लैंड ने पहली पारी में 204 और विंडीज ने 318 रन बनाये थे। विंडीज को पहली पारी में 114 रन की महत्वपूर्ण बढ़त मिली थी।

जोफ्रा आर्चर ने पांच और मार्क वुड ने एक रन से अपनी पारी को आगे बढ़ाया। इंग्लैंड का नौंवां विकेट मार्क वुड के रूप में 303 के स्कोर पर गिरा। शैनन गेब्रियल ने वुड को विकेटकीपर शेन डावरिच के हाथों कैच करा दिया। वुड दो रन बनाकर आउट हुए।

गेब्रियल ने आर्चर को डावरिच के हाथों लपकवा कर इंग्लैंड की पारी का 313 रन पर अंत किया। आर्चर ने 35 गेंदों पर 23 रन में चार चौके लगाए। जेम्स एंडरसन चार रन पर नाबाद रहे। इंग्लैंड ने आज 29 रन जोड़कर शेष दो विकेट गंवाए।

वेस्ट इंडीज की तरफ से शैनन गेब्रियल ने 75 रन पर पांच विकेट लिए और मैच में नौ विकेट पूरे किये। उन्होंने पहली पारी में चार विकेट लिए थे। रोस्टन चेज ने 71 रन पर दो विकेट, अलजारी जोसफ ने 45 रन पर दो विकेट और कप्तान जैसन होल्डर ने 49 रन पर एक विकेट लिया।