गाजीपुर (काशीवार्ता)। नगर कोतवाली के विशेश्वरगंज ओवरब्रिज के नीचे रेलवे लाइन के पास से बुधवार को पुलिस ने सराफ सहित दो चोरों को धर-दबोचा। तलाशी लेने पर एक लाख 11 हजार 500 रुपये नकदी, सोना का टुकड़ा, चार जोड़ी पायल, एक बाइक, दो तमंचा, तीन कारतूस और वारदात को अंजाम देने में इस्तेमाल होने वाले उपकरण बरामद हुए। पूछताछ के बाद पुलिस ने तीनों का चालान कर दिया। कोतवाल विमलेश कुमार मौर्या के नेतृत्व पुलिस टीम क्षेत्र में भ्रमण करने के साथ विशेश्वरगंज तिराहे पर मौजूद थी। मुखबिर से सूचना मिली कि विशेश्वरगंज ओवरब्रिज के नीचे रेलवे लाइन के पास मैदान में कुछ लोग चोरी करने के लिए एकत्र होकर योजना बना रहे हैं। उनके पास अवैध असलहे भी हैं। सक्रिय हुई पुलिस टीम विशेश्वरगंज ओवरब्रिज के नीचे रेलवे लाइन के पास पहुंची तो वहां बैठे हुए व्यक्ति पुलिस को देख भागने लगे। पुलिस टीम ने तीन संदिग्धों को दौड़ाकर धर-दबोचा। यह सभी अपराधी एक संगठित गिरोह बनाकर वारदात को अंजाम देते हैं और चोरी किए सारे आभूषण सराफा व्यवसायी कृष्णानंद उर्फ कृष्णा वर्मा को देते थे। पकड़े गए चोरों में मिश्रौलिया गांव निवासी छोटू बिंद, सागर बिंद और नवाबगंज निवासी कृष्णानंद उर्फ कृष्णा हैं।