वाराणसी। भाई-बहन के प्रेम का प्रतीक पर्व रक्षा बंधन 11 अगस्त को मनाया जाएगा। इस बार बाजार में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी, मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के साथ ही विधानसभा चुनाव में प्रचलित हुए बुलडोजर का सर्वाधिक क्रेज है। इस बार राखी में छोटे से सिक्के पर पीएम मोदी और सीएम योगी की तस्वीर बनाई गई है। इसकी खूब डिमांड भी है। दालमंडी में राखी के थोक विक्रेता मोहम्मद आशिफ बताते हैं पूर्वांचल के सभी जिलों में इस बार इस राखी की खूब मांग हो रही है। इसकी कीमत 15-20 रुपये तक है। इसके अलावा बाजार में कई तरह की डिजाइनर राखियां मिल रही हैं। इसमें कार्टून वाली राखी, जरी वाली राखी, चंदन की लकड़ी वाली राखी है। मोदी राखी की बाजार में बढ़ी मांग से राखी विक्रेता खुश हैं। मोदी-योगी राखी की बड़ी रेंज बाजार में उपलब्ध है जो बहनों को खूब पसंद आ रही है। इस बार आजादी के अमृत महोत्सव की झलक भी भाइयों की कलाई पर देखने को मिलेगी। सराफा कारोबारियों ने तिरंगा राखी बनवाई है। इसकी कीमत पांच सौ से दो हजार रुपये तक है। वहीं बाजार में राजनीतिक राखी भी दिख रही है। इसमें कमल नंबर वन पर है। सराफा कारोबारियों का कहना है कि भाजपा के कुछ नेताओं ने विशेष आर्डर देकर इसे तैयार कराया है।