शहनाई की तीन दिनी कार्यशाला का शुभारंभ


वाराणसी (काशीवार्ता)। सिडबी एवं स्पीक मैके के संयुक्त तत्वावधान में संत अतुलांनद कॉन्वेंट स्कूल कोइराजपुर में शहनाई की तीन दिवसीय कार्यशाला का शुभारंभ हुआ। प्रथम दिन शहनाई वादन की प्रांरभिक बारीकियों एवं इतिहास से अवगत कराते हुए गुरू पं. संजीव शंकर ने शहनाई के छिद्रों पर अंगुली रखने की कला एवं रीड फूंकने की बुनियादी बातें सिखायी एवं शहनाई वादन के अनेक गुर समझाए। संस्था की प्रधानाचार्या डॉ. नीलम सिंह ने कहा कि कार्यशाला में विद्यार्थी इस अनमोल सांस्कृतिक सुषिर वाद्य की विधा से जुड़ेंगे। संस्था की निदेशिका डॉ.वन्दना सिंह ने कहा कि संगीत साहित्य एवं अनुशासन की परंपरा संगीत की विभिन्न विधाओं में साक्षात अनुभव की जा सकती है। हमें गर्व है कि हमारे विद्यार्थी इन मूल्यों को अपने भीतर आत्मसात कर रहें है।