सोनभद्र में अस्थाई जेल से तीन बंदी हुए फरार


राबटगंज (काशीवार्ता)। उत्तर प्रदेश के सोनभद्र जिले में एक अस्थायी कारागार से तीन बंदी (कैदी) फरार हो गए। इससे पुलिस प्रशासन में हड़कंप मच गया है। फिलहाल कोई कैदी अभी तक पकड़ में नहीं आया है, जिनकी तलाश में पुलिस जुटी है। सोनभद्र जिले के राबर्ट्सगंज में हाल ही में बनाए गए अस्थायी कारागार से मंगलवार की रात खिड़की का सरिया निकाल कर उसी रास्ते तीन बंदी फरार हो गए। भागने वालों में दुद्धी थाना क्षेत्र निवासी पाक्सो एक्ट का आरोपी शिवनाथ यादव(28) के अलावा तमंचे के साथ गिरफ्तार किया गया शक्तिनगर निवासी वाजिद और डाला क्षेत्र निवासी संदीप शर्मा शामिल है। राबर्ट्सगंज कोतवाली प्रभारी अंजनी राय के मुताबिक तीनों को पकड़ने के लिए दबिश दी जा रही है। सरिया निकाल कर खिड़की के रास्ते तीन बंदियों के फरार होने की सूचना पर पुलिस महकमे में हड़कंप मच गया। राबर्ट्सगंज पुलिस चौकी के पास स्थित अस्थायी कारागार से बंदियों के फरार होने की घटना से सुरक्षा-व्यवस्था को लेकर भी सवाल उठाए जा रहे हैं।