तीन मंजिला भवन किया जमींदोज


वाराणसी। मंडुवाडीह क्षेत्र के महमूरगंज में 3 मंजिले भवन को रेलवे द्वारा आज जमींदोज किया जा रहा है। मिली जानकारी के अनुसार महमूरगंज पुलिस चौकी के सामने 3 मंजिला मकान है जिसमें 8 भाइयों का परिवार रहता था व उसी मकान के निचले तल पर अपना दुकान चलाते हैं। विगत 2020 में रेलवे प्रशासन द्वारा इस मकान को रेलवे की जमीन बताते हुए गिराने के लिए भारी मात्रा में सिविल पुलिस व रेलवे सुरक्षा बल के जवानों को बुलाया था, लेकिन किसी कारणवश ध्वस्तीकरण को उस वक्त रोक दिया गया। पुन: रेलवे ने ध्वस्तीकरण करना चाहा लेकिन तत्कालीन विधायक के आ जाने से ध्वस्तीकरण टीम वापस लौट गई।
विगत एक पखवाड़े पूर्व एक बार रेलवे का दस्ता इस मकान को ध्वस्त करने के लिए आया लेकिन विरोध के कारण वापस चला गया । आज प्रात: रेलवे प्रशासन जेसीबी मशीन लेकर उक्त भवन को गिराने पहुंचा साथ में रेलवे सुरक्षा बल के अलावा मंडुवाडीह थाने की पुलिस फोर्स के साथ अन्य थानों की फोर्स भी मौजूद थी। काफी जद्दोजहद के बाद एसीएम प्रथम के नेतृत्व में मकान के ध्वस्तीकरण की कार्यवाही शुरू की गयी। उक्त भवन में रहने वाले देवी प्रसाद का आरोप रहा कि न्यायालय में इस मकान का मामला चल रहा लेकिन मकान को गिराने के लिए रेल प्रशासन मनमानी कर रहा है।
स्थानीय प्राधिकारी निर्वाचन कार्यक्रम घोषित
वाराणसी। जिलाधिकारी/रिटर्निंग आॅफिसर, स्थानीय प्राधिकारी निर्वाचन क्षेत्र कौशल राज शर्मा ने बताया कि उत्तर प्रदेश विधान परिषद के लिए वाराणसी स्थानीय प्राधिकारी निर्वाचन क्षेत्र से निर्वाचित सदस्य का कार्यकाल 07 मार्च, 2022 को समाप्त होने के फलस्वरूप भारत निर्वाचन आयोग, नई दिल्ली द्वारा प्रश्नगत निर्वाचन को सम्पन्न कराने हेतु कार्यक्रम घोषित किया गया है। उन्होंने निर्वाचन कार्यक्रम की जानकारी देते हुए बताया कि निर्वाचन की अधिसूचना 4 फरवरी, नाम निर्देशन हेतु अन्तिम 11 फरवरी, नाम निर्देशनों की जॉच हेतु 14 फरवरी, नाम वापसी हेतु अतिम 16 फरवरी, मतदान 3 मार्च, तथा मतगणना 12 मार्च को होगा। 15 मार्च, 2022 (मंगलवार) से पूर्व निर्वाचन कार्य पूर्ण कर लिया जायेगा। जिलाधिकारी/रिटर्निंग आॅफिसर, स्थानीय प्राधिकारी निर्वाचन क्षेत्र कौशल राज शर्मा ने बताया कि वाराणसी स्थानीय प्राधिकारी निर्वाचन क्षेत्र के अन्तर्गत पड़ने वाले समस्त जनपदों में (वाराणसी, चन्दौली, भदोही) में आदर्श आचार संहिता के प्राविधान आयोग के निर्देशों के अनुसार तत्काल प्रभाव से लागू हो गये हैं।