नये साल पर बाबा के दर्शन को आ सकते हैं पांच लाख से ज्यादा भक्त


वाराणसी। नया साल आने में कुछ ही दिन बचे है, ऐसे में सभी नए वर्ष को यादगार व खास बनाने में जुटे हुए है। कोई नए साल का वेलकम जश्न मना कर करता है तो कोई सैर-सपाटे से तो कोई दर्शन पूजा करके। वहीं काशी विश्वनाथ की नगरी काशी में भी नए साल के जश्न के लिए पर्यटकों का आवागमन शुरू हो गया। काशी विश्वनाथ कॉरिडोर का निर्माण होने के बाद इस बार बाबा दरबार में भक्तों की भारी भीड़ होने की संभावना जताई जा रही है। इसकी तैयारियों में पुलिस, प्रशासन के साथ ही मंदिर प्रबंधन जुटा है। मंदिर प्रबंधन का अनुमान है कि नए साल के पहले दिन ही पांच लाख से ज्यादा श्रद्धालु बाबा के धाम में हाजिरी लगा सकते है। पिछले साल एक जनवरी को करीब पांच लाख श्रद्धालु आए थे। इस बार ये रिकार्ड टूट सकता है। टूरिस्ट वेलफेयर एसोसिएशन के अध्यक्ष राहुल मेहता का कहना है कि इस बार चार हजार रुपये से टेबल की बुकिंग शुरू हो रही है।
नया साल जैसे ही नजदीक आएगा, इसमें और बढ़ोतरी की संभावना है। वहीं टूरिस्ट वेलफेयर एसोसिएशन के कोषाध्यक्ष संतोष सिंह के अनुसार, बनारस आ रहे पर्यटक टूर आॅपरेटरों की भी मदद ले रहे हैं। इससे पर्यटन उद्योग को बढ़ावा मिलेगा। वहीं वाराणसी आने वाले पर्यटकों को अब क्रूज से सैर करना काफी भा रहा है। क्रूज संचालन से जुड़े विकास मालवीय का कहना है कि टिकटों की आॅनलाइन बिक्री हो रही है। काशी आने से पहले ही टूरिस्ट क्रूज से सैर करने के लिए टिकट बुक करा रहे हैं। बनारस में चार क्रूज हैं। इनमें से दो चार्टर क्रूज हैं। गंगा घाट के पास स्थित एक पेइिंग गेस्ट हाउस के मैनेजर श्रीकांत दुबे ने बताया कि अलग-अलग शहरों से पर्यटक काशी नगरी में आकर अपनी छुट्टियां मनाना काफी पसंद कर रहे हैं। इसके लिए होटलों की बुकिंग पहले से ही कर ली गई है। टूरिस्ट पहले से ही क्रिसमस और नए साल के लिए कमरे बुक कर चुकें है।