आज फिर बढ़े कोरोना के केस, 24 घंटों में 1.34 लाख नए मरीज और 2887 लोगों की मौत


नई दिल्ली, देश में कोरोना वायरस के दैनिक मामलों में एक बार फिर बढ़ोत्तरी देखने को मिली है। केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय ने गुरुवार को आंकड़े जारी करते हुए बताया कि पिछले 24 घंटों के दौरान देश में कोरोना वायरस के 1,34,154 नए केस मिले हैं, जबकि 2887 लोगों की मौत हुई है। इस दौरान 2,11,499 मरीज कोरोना वायरस संक्रमण से ठीक होकर अपने घर लौटे हैं। गौरतलब है कि दो दिन पहले 1 जून को कोरोना वायरस के दैनिक मामलों में एक बड़ी गिरावट दिखी थी, जब 1.27 लाख नए केस मिले। हालांकि गुरुवार को जारी आंकड़ों में दैनिक केस बढ़े हैं, लेकिन कोरोना से होने वाली मौतों की संख्या कम हुई है।

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक, नए मरीज मिलने के बाद देश में कोरोना वायरस के कुल मामले बढ़कर 2,84,41,986 और रिकवर मरीजों की संख्या 2,63,90,584 हो गई है। इस बीच राहत की बात यह है कि कोरोना वायरस के मरीजों का रिकवरी रेट भी लगातार बढ़ रहा है और फिलहाल देश में 17,13,413 एक्टिव केस बचे हैं। स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक कोरोना वायरस के एक्टिव मामलों में करीब 50 फीसदी की कमी आई है। वहीं, कोरोना वायरस की वजह से अभी तक 3,37,989 लोगों की जान गई है।

Covid 19: ट्रायल शुरू, पटना AIIMS में तीन बच्चों को लगाई गई कोरोना की वैक्सीन

अभी तक वैक्सीन की 22,10,43,693 डोज दी गईं

कोरोना वायरस के खिलाफ देश में टीकाकरण अभियान भी तेजी से जारी है, जिसमें अब तक वैक्सीन की कुल 22,10,43,693 डोज दी जा चुकी हैं। हालांकि कई राज्यों की तरफ से वैक्सीन की कमी की बात कही गई है, लेकिन केंद्र सरकार का कहना है कि वैक्सीन की कोई कमी नहीं है। टीकाकरण के तहत देश में इस समय तीन वैक्सीन- सीरम इंस्टीट्यूट और इंडिया की कोविशील्ड, भारत बायोटेक की कोवैक्सीन और रूस की स्पूतनिक वी मौजूद हैं। वहीं कुछ अन्य विदेशी वैक्सीन को लेकर भी सरकार और निर्माता कंपनियों के बीच बातचीत जारी है।