ट्रेन के टायलेट में बन्द हुआ बच्चा… मचा हड़कंप, जीआरपी व आरपी एफ टीम की कड़ी मशक्कत के पश्चात सकुशल निकला बाहर…


खबर जनपद चंदौली के स्थानीय रेलवे जंक्शन पंडित दीनदयाल उपाध्याय नगर से है। जहां आरपिफ एवं जीआरपी कर्मियों में उस समय अफरा तफरी मच गई जब उन्हें सूचना मिली की ट्रेन संख्या 03202 जनता एक्सप्रेस के टायलेट में कोई बच्चा बन्द हो गया है। सूचना पर आनन फानन में आरपिएफ व जीआरपी टीम मौके पर पहुंच कर बड़ी मशक्कत के पश्चात टायलेट का दरवाजा खोल बच्चे को सकुशल बाहर निकाला। परिजनों ने राहत की सांस लेते हुए टीम को धन्यवाद बोला।

जानकारी के अनुसार जनता एक्सप्रेस के बी -3 कोच के बर्थ नंबर 73 पर यात्रा कर रही महिला का पांच वर्षीय बेटा टायलेट गया था लेकिन दरवाजा अंदर से बंद करने के बाद उसे खोल नहीं पाया। काफी देर तक मां बच्चे को बाहर निकालने को परेशान रही। काफी प्रयासों के बाद जब दरवाजा बाहर से नहीं खुला तो मामले की जानकारी कंट्रोल रूम को दी। सूचना मिलते ही जीआरपी व आरपीएफ की टीम मौके पर पहुंचकर पेचकस के माध्यम से अंदर से बन्द ट्रेन के टायलेट का दरवाजा खोला और बच्चे को सकुशल बाहर निकाला। उसके बाद ट्रेन आगे को रवाना हुई।