वाराणसी (काशीवार्ता)। भक्तों के अत्यधिक जलाभिषेक से अस्वस्थ हुए प्रभु जगन्नाथ 15 दिनों के स्वास्थ्य लाभ के बाद कल स्वस्थ होकर भक्तजनों को दर्शन देंगे। अस्सी स्थित जगन्नाथ मंदिर में श्वेत वस्त्रों में प्रभु अपने भाई बलभद्र व बहन सुभद्रा के साथ मंदिर में विराजमान होंगे। तत्पश्चात प्रभु व उनके कुनबे के शृंगारित स्वरुप का दर्शन भक्तों को मिल सकेगा। इसके लिए मंदिर प्रबंधन की ओर से तैयारियां की जा रही हैं। वहीं सोमवार की प्रात: मंगला आरती के बाद विभिन्न प्रकार के नैवेद्य प्रभु को अर्पित किये जायेंगे। अपराह्न 3.30 बजे तीनों विग्रह को आकर्षक डोली में विराजमान कराकर डोली यात्रा निकाली जायेगी। यह यात्रा अस्सी चौराहा से दुर्गाकुण्ड, नवाबगंज, कश्मीरीगंज, खोजवां, शंकुलधारा, बैजनत्था, कमच्छा होते हुए रथयात्रा स्थित पं. बेनीराम बाग पहुंचेगी, जहां मंदिर जगन्नाथ ट्रस्ट के पदाधिकारियों/सदस्यों के साथ ही स्वयंसेवकों द्वारा प्रभु की आरती उतारी जायेगी। अगले दिन सायं 5 बजे रथयात्रा क्षेत्र स्थित यूनियन बैंक के सामने प्रभु के रथ की पूजा-आरती होगी तथा देर रात सभी विग्रह को रथ पर विराजमान कर उनका शृंगार पूजन होगा। इसी के साथ अगले दिन से रथयात्रा का विश्व प्रसिद्ध तीन दिवसीय मेला शुरु हो जायेगा।