कल से चलेगा स्पर्श कुष्ठ रोग अभियान


मिर्जापुर (काशीवार्ता)।जनपद में कुष्ठ रोग को लेकर हमेशा से स्वास्थ्य विभाग सक्रिय रहा है। इसी क्रम में महात्मा गांधी के पुण्यतिथि 30 जनवरी से जिले में कुष्ठ रोग अभियान पखवाड़ा शुरू होने जा रहा है। यह अभियान 13 फरवरी तक चलेगा। पखवाड़े के दौरान जनपद के ग्रामीण व शहरी क्षेत्रों के जिला कुष्ठ रोग विभाग के कर्मचारी कुष्ठ रोगियों की पहचान करेंगे साथ ही लोगों को इस बीमारी के प्रति जागरूक करेंगे।
जिला कुष्ठ रोग अधिकारी डा. ए.के. राय ने बताया कि जिले में कुष्ठ रोगियों को खोजने का अभियान 30 जनवरी से लेकर 13 फरवरी तक किया जायेगा। कुष्ठ रोगियों का मंडलीय चिकित्सालय के अलावा जनपद के सभी 16 सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र 45 प्राथमिक स्वास्थ्य के अलावा 263 हेल्थ सबसेंटरों पर इलाज व दवाइयों की भी नि:शुल्क व्यवस्था है। अभियान के दौरान घर.घर आशा व एएनएम रोगियों को चिन्हित करने का कार्य करेगी। इसके अलावा विभाग वर्ष 2020 में 106 मरीजों को चिन्हित करने का कार्य किया गया। उसमें से 106 मरीजों का इलाज सफलता पूर्वक किया गया। दिव्यांग होने की स्थिति में 21 लोगो को अब विकलांग प्रमाण पत्र 292 लोगो को देने का कार्य किया जा चुका है। 61 मरीजों को सेल्फकेयर किट भी दिया गया है साथ ही साथ यह अभियान महात्मा गांधी के पुण्यतिथि से चलाया जा रहा है इसलिए अभियान प्रारम्भ होने के दिन जिले के तमाम स्कूलों में कार्यक्रमों व रैली को आयोजित करने का कार्य किया जायेगा।
कुष्ठ बीमारी होने का मुख्य कारण .
कुष्ठ रोग परामर्शदाता सुशील त्रिपाठी ने बताया कि यह रोग माइक्रो बैक्टीरिया लेप्रे नामक जीवाणु द्वारा फैलता है ।
कुष्ठ रोगी चिन्हित करने के मुख्य लक्षण
शरीर के चमड़ी पर हल्के रंग का समतल या उभरा हुआ दागचमड़ी का वह भाग जिसमें सूनापन हो, दाग चकत्ता जिसमें पसीना न आता हो, हाथ पैर के नसों में मोटापन, सूजन तथा झनझनाहट तथा हाथ एवं पैर के तलवे में सूनापन, हाथ और पैर में अपने आप छालों का पडना, हाथ पैर की उंगलियों में टेढ़ापन तथा हाथ एवं पैर से पूरी क्षमता से काम ना हो पाना यह कुष्ठ रोग का लक्षण है
कुष्ठ रोग से डरने की जरूरत नहीं
यह एक सामान्य रोग है जो एमडीटी की दवा खाने से पूरी तरह से ठीक हो जाता है। यदि किसी को कुष्ठ रोग की शंका हो तो नजदीकी स्वास्थ्य केंद्र पर जाकर जांच करवा सकते हैं ।

कुष्ठ रोग से डरने की जरूरत नही.
यह एक सामान्य रोग है जो एमडीटी की दवा खाने से पूरी तरह से ठीक हो जाता है। यदि किसी को कुष्ठ रोग की शंका हो तो नजदीकी स्वास्थ्य केंद्र पर जाकर जांच करवा सकते हैं ।


कुष्ठ रोगी चिन्हित करने के मुख्य लक्षण .
शरीर के चमड़ी पर हल्के रंग का समतल या उभरा हुआ दागचमड़ी का वह भाग जिसमें सूनापन हो, दाग चकत्ता जिसमें पसीना न आता हो, हाथ पैर के नसों में मोटापन, सूजन तथा झनझनाहट तथा हाथ एवं पैर के तलवे में सूनापन, हाथ और पैर में अपने आप छालों का पडना, हाथ पैर की उंगलियों में टेढ़ापन तथा हाथ एवं पैर से पूरी क्षमता से काम ना हो पाना यह कुष्ठ रोग का लक्षण है
कुष्ठ रोग से डरने की जरूरत नही.
यह एक सामान्य रोग है जो एमडीटी की दवा खाने से पूरी तरह से ठीक हो जाता है। यदि किसी को कुष्ठ रोग की शंका हो तो नजदीकी स्वास्थ्य केंद्र पर जाकर जांच करवा सकते हैं ।