व्यापारियों ने की 50 फीसदी बिजली बिल माफ करने की मांग


वाराणसी। विशेश्वरगंज व्यापार मंडल की संपन्न बैठक में उपस्थित सदस्यों ने चर्चा करते हुए कहा कि जब कोरोना संक्रमण नहीं था, लॉकडाउन नहीं था तो दुकानों का बिल 500 से रु. 600 प्रति माह आता था लॉकडाउन लगने के बाद दुकानों का बिल पंद्रह सौ से 2000 प्रतिमाह कर दिया गया जबकि 90 दिन लॉकडाउन में दुकानें दिन में 5 से 7 घंटे खुलते थे। दुकानों में शाम की लाइट भी नहीं जलती थी तो फिर बिजली का बिल दुगना तिगुना कैसे हो गया। ऐसा प्रतीत होता है कि उत्तर प्रदेश सरकार का बिजली विभाग के अधिकारियों पर अंकुश नहीं रह गया है। व्यापारी अपने दुकान का खर्च नहीं निकाल पा रहे हैं, बिजली का बिल कहां से देंगे। अत: व्यापारियों ने सरकार से मांग किया है की बिजली बिल 50% माफ किया जाए। बैठक में अशोक गुप्ता, रमेश केसरी अमृत जायसवाल, अशोक अग्रहरि, दीपक चौरसिया, अजय गुप्ता, दिलीप चौरसिया, अशोक जायसवाल, विष्णु जायसवाल आदि रहे।