ट्रेन की चपेट में आने से एक व्यक्ति की मौत


भदोही । जनपद के थाना कोतवाली भदोही क्षेत्र अंतर्गत ग्राम मदारीपुर के पास किसी ट्रेन की चपेट में आने से एक व्यक्ति की मौत हो गई। जिनकी पहिचान मोहल्ला पचभैया थाना भदोही निवासी जावेद खां उर्फ जब्बू (55 वर्ष) पुत्र स्व. अब्दुल रशीद खां के रूप में हुई ।घटना की सूचना पर थाना भदोही की पुलिस मौके पर जाकर मृतक के शव को कब्जे में लेकर पंचायतनामा की कार्यवाही के पश्चात पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।

उल्लेखनीय है कि, मृतक रविवार की सुबह के समय घर से नाश्ता कर प्रतिदिन की भांति टहलने के लिए मदारीपुर से रेलवे ट्रैक पकड़कर बड़ी बाग टहलने के लिए जा रहे थे। कि, किसी ट्रेन की चपेट में आने से उनकी मौत हो गई। मृतक बहुजन समाज पार्टी के नेता था । परन्तु इधर कुछ सालों से उनकी दिमागी हालत भी ठीक नहीं थी ।