त्रिपदा में राष्ट्रीय शिक्षा नीति पर प्रशिक्षण


बड़ागांव(वाराणसी)। क्षेत्र के गांगकला गांव स्थित त्रिपदा पब्लिक स्कूल में राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 पर प्रशिक्षण का आयोजन किया गया। सीबीएसई के प्रशिक्षक डॉ. अखिलेश कुमार (सहायक सचिव, नई दिल्ली) का विद्यालय के प्रबंधक कन्हैया लाल पटेल द्वारा भव्य स्वागत किया गया तथा स्मृति चिन्ह भेंट कर भारतीय परंपरा को दशार्या गया। डॉ. अखिलेश ने शिक्षण अधिगम रणनीति के माध्यम से बच्चों को गुणवत्तापूर्ण शिक्षा प्रदान करने का मूल मंत्र दिया। विद्यालय के प्रधानाचार्य अशोक पांडेय ने डा. अखिलेश के द्वारा दिए गए मूल मंत्र को आत्मसात कर बच्चों के उज्जवल भविष्य की कामना की । कार्यक्रम में विद्यालय के उप- प्रबंधक प्रेमचंद सिंह ,उप- प्रधानाचार्य शिव शंकर मौर्य सहित समस्त अध्यापक एवं अध्यापिकाओ ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया।