भदोही। भदोही-वाराणसी मार्ग पर मंगलवार की देर रात ट्रक और स्कार्पियो की टक्कर में कार चालक रणजीत (26) निवासी पकरी कला सुरियावां, सोनम (34) सुमन (32) निवासी अमवा खुर्द की मौत हो गई। वहीं 12 लोग घायल हो गए स्थानीय लोगों की मदद से सभी घायलों को भदोही के महाराजा बलवंत सिंह राजकीय अस्पताल में भर्ती कराया गया। यहां सात लोगों की हालत गंभीर होने पर उन्हें ट्रामा सेंटर रेफर कर दिया गया। घटना चौरी थाना क्षेत्र के कोलहड़ गांव के पास हनुमान मंदिर के सामने की है। सभी लोग बारात से घर अमवा खुर्द लौट रहे थे। अमवा खुर्द गांव से स्व. मकोली राम के पुत्र संतोष कुमार की बारात ज्ञानपुर के भिदिउरा गांव में गई थी। स्कार्पियो में संतोष की तीन बहनें, रिश्तेदार और गांव के दो लोग समेत 18 लोग सवार थे। रात्रि में भोजनादि के बाद सब घर लौट रहे थे। जैसे ही स्कार्पियो कोलहड़ गांव में मंदिर के पास पहुंची, अचानक एक ट्रक सामने आ गया। इससे दोनों वाहनों की आमने सामने टक्कर हो गई। टक्कर लगते ही स्कार्पियो के परखचे उड़ गए। तेज आवाज सुनकर आसपास के लोग मौके पर पहुंच गए। वाहन की स्थिति इतनी खराब थी कि अगली सीट पर चार लोग फंसे थे। सभी को प्राइवेट व एंबुलेंस से भदोही के एमबीएसए अस्पताल पहुंचाया। यहां चिकित्सकों ने रणजीत, सोनम व सुमन का मृत घोषित कर दिया।