खबर यूपी के जनपद चन्दौली से है। जहां अलीनगर- थाना क्षेत्र के नसीरपुर पट्टन गांव के समीप सोमवार की देर रात ट्रक की चपेट में आने से युवक की मौत हो गई। सूचना पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।बताया जाता है गाजीपुर जनपद के करंडा थाना अंतर्गत रामपुर मांझा निवासी देवेंद्र प्रताप सिंह 38 वर्ष सोमवार को अपने भतीजी के यहां हुदहुदीपुर किसी समारोह में शरीक होने के लिए अपने भांजा मुकेश के साथ मोटरसाइकिल से गया था। वैवाहिक कार्यक्रम में शरीक होने के बाद देर शाम वापस वहां से लौट रहे थे। जैसे ही नसीरपुर पट्टन गांव के समीप पहुंचे।इस दौरान वे ट्रक की चपेट में आ गए। जिससे उनकी घटनास्थल पर ही मौत हो गई ।जबकि भांजा मुकेश को दूर छिटक गया ।जिससे उसकी जान बच गई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। हालांकि इस दौरान ट्रक चालक ट्रक लेकर फरार हो गया। इसकी जानकारी जैसे ही परिजनों को हुई रोते बिलखते पोस्टमार्टम हाउस पहुंचे। पेशे से चिकित्सक देवेंद्र प्रताप की मौत से पूरा परिवार सहमा हुआ है।
रन्धा सिंह चन्दौली।