ट्रंप ने दिया केवल 750 डॉलर टैक्स: न्यूयॉर्क टाइम्स


मरीका के अख़बार न्यूयॉर्क टाइम्स का कहना है कि राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने 2016 में राष्ट्रपति का चुनाव लड़ने वाले वर्ष और उसके अगले साल व्हाइट हाउस में जाने के बाद केवल साढ़े 750 डॉलर का आयकर अदा किया.

न्यूयॉर्क टाइम्स ने कहा है कि उन्होंने ट्रंप और उनकी कंपनियों के दो दशक से ज़्यादा समय के आयकर रिटर्न आँकड़े हासिल किए हैं.

अख़बार ने आरोप लगाया है कि ट्रंप ने पिछले 15 में से 10 सालों में कोई आयकर नहीं चुकाया.

रिपोर्ट में कहा गया है कि इन आँकड़ों से पता चलता है कि उनकी कंपनियों को लगातार घाटे में दिखाया गया जिससे वो वर्षों तक कर देने से बचते रहे.

ट्रंप ने इस रिपोर्ट को “फ़ेक न्यूज़” बताया है.

उन्होंने रविवार को रिपोर्ट प्रकाशित होने के बाद पत्रकारों से कहा “मैंने कर का भुगतान किया है और मेरा टैक्स रिटर्न ऑडिट हो रहा है, काफ़ी लंबे समय से ऑडिट हो रहा है.”

ट्रंप ने कहा “आईआरएस (इंटर्नल रेवेन्यू सर्विस) का व्यवहार मेरे साथ अच्छा नहीं, वे मेरे साथ बहुत बुरा व्यवहार करते हैं.”

ट्रंप अपने व्यवसाय संबंधित दस्तावेज़ों को साझा करने से इनक़ार करते रहे हैं जिसके कारण उन्हें कानूनी चुनौतियों का भी सामना करना पड़ा है.

1970 के बाद से वो अमरीका के ऐसे पहले राष्ट्रपति हैं जिन्होंने अपना टैक्स रिटर्न सार्वजनिक नहीं किया है. हालांकि क़ानूनी तौर पर दस्तावेज़ जारी करना आवश्यक नहीं है.

न्यूयॉर्क टाइम्स की रिपोर्ट के मुताबिक़ उन्हें यह रिपोर्ट क़ानूनी पहुंच रखने वाले स्रोतों से मिली है.

यह रिपोर्ट राष्ट्रपति ट्रंप के अपने प्रतिद्वंद्वी जो बाइडन के साथ राष्ट्रपति चुनाव से पहले होने वाली पहली बहस के कुछ ही दिन पहले और 3 नवंबर को होनेवाले चुनाव से कुछ ही हफ़्ते पहले आई है.

रिपोर्ट में क्या-क्या दावे हैं ?

न्यूयॉर्क टाइम्स का कहना है कि उन्होंने राष्ट्रपति ट्रंप और उनकी कंपनियों के 1990 के दशक तक के टैक्स रिटर्न के साथ-साथ 2016 और 2017 में उनके निजी रिटर्न से जुड़ी जानकारियों की समीक्षा की है.

रिपोर्ट के मुताबिक़, उन्होंने 2016 और 2017 में सिर्फ़ 750 डॉलर का ही आयकर अदा किया, जबकि पिछले 15 में से 10 सालों में कोई कर नहीं दिया, और ऐसा “मुख्यतः इसलिए हुआ क्योंकि उन्होंने दिखाया कि उन्हें जितनी कमाई हुई, उससे कहीं ज़्यादा घाटा हुआ”.

राष्ट्रपति बनने के पहले तक ट्रंप की पहचान एक मशहूर कारोबारी की थी और वो प्रॉपर्टी के कारोबार के बादशाह माने जाते थे.

न्यूयॉर्क टाइम्स ने आयकर रिटर्न डेटा का हवाला देते हुए कहा कि अपने उद्योगों में नुकसान होने की वजह से उन्हें करोड़ों का नुकसान हुआ और यही कारण रहा कि उन्होंने पिछले सालों में बेहद कम टैक्स भरा है.

अख़बार का कहना है कि ट्रंप ने आईआरएस में जो बताया “वो एक ऐसे व्यवसायी की छवि बनाता है जो हर साल लाखों डॉलर लेता है मगर उसे लगातार घाटा होता है और इसी के ज़ोर पर वो टैक्स से बचता रहता है.”

राष्ट्रपति ट्रंप ने सार्वजनिक तौर पर अपनी आय के बारे में कहा था कि उन्होंने 2018 में कम-से-कम 43.49 करोड़ डॉलर की कमाई हुई थी. अख़बार इसपर सवाल उठाते हुए कहता है कि उनके आयकर रिटर्न के अनुसार इस साल उन्हें 4.74 करोड़ डॉलर का घाटा हुआ.

ट्रंप की ही तरह उनकी कंपनी ट्रंप ऑर्गेनाइज़ेशन ने भी रिपोर्ट में लगे आरोपों से इनक़ार किया है. कंपनी के मुख्य कानूनी सलाहकार एलन गार्टन ने न्यूयॉर्क टाइम्स से कहा “सभी नहीं लेकिन ज़्यादातर तथ्य ग़लत प्रतीत होते हैं.”

उन्होंने कहा, “पिछले एक दशक में राष्ट्रपति ट्रंप ने संघीय सरकार को निजी कर के रूप में लाखों डॉलर का भुगतान किया है, जिसमें साल 2015 में राष्ट्रपति पद के लिए उम्मीदवारी की घोषणा के बाद से दिए गए उनके लाखों डॉलर का निजी टैक्स भी शामिल है.”

और क्या क्या कहा गया है रिपोर्ट में

न्यूयॉर्क टाइम्स ने अपनी रिपोर्ट में यह दावा किया है कि ट्रंप के सबसे बड़े व्यवसायों जैसे गोल्फ़ कोर्स और होटल आदि में से अधिकतर में उन्हें साल-दर-साल लाखों डॉलर का नुकसान हुआ है.

रिपोर्ट में यह भी दावा किया गया है कि ट्रंप निजी तौर पर 30 करोड़ डॉलर के लिए जवाबदेह हैं जो उन्हें अगले चार सालों तक चुकाना है.