छात्रों ने स्वच्छता-सेवियों का सम्मान कर मनाया विजयदशमी


वाराणसी । असत्य पर सत्य की जीत का पर्व विजयदशमी के अवसर पर विद्यार्थियों ने सेनपुरा मैदान में रविवार को स्वच्छता-सेवियों का सम्मान कर मनाया। सादे समारोह में छात्रों ने स्वच्छता-सेवियों को माल्यार्पण एवं अंगवस्त्र भेंट कर सम्मानित किया। छात्रों ने कहा कि विजयदशमी पर्व लोक संस्कृति का बोध कराता है। एकजुट होकर के देश की रक्षा व देश सेवा करने के लिए प्रेरित करता है।

सम्मानित होने वाले स्वच्छता-सेवियों में रजनी देवी, सुनीता, समशेर, राजू प्रमुख थें। इस अवसर पर कार्यक्रम संयोजक आशुतोष मिश्रा,रजनीश चौरसिया, किशन चांडक,अनमोल,अश्वनी आदि मौजूद रहें।