रोडवेज बस व अज्ञात वाहन की चपेट में आकर दो लोगों की मौत


वाराणसी। यातायात नियमों के अनुपालन को चलाए जा रहे जागरुकता कार्यक्रम के बावजूद सड़क हादसों पर अंकुश नहीं लग रहा। लापरवाह वाहन चालक राह चलते लोगों के लिए मौत का सबब बन रहे हैं। ऐसे ही दो थाना क्षेत्रों में हुए सड़क हादसों में दो लोगों ने अपनी जान गवां दी। पहली घटना मिर्जामुराद थाना क्षेत्र के काशी इंस्टीट्यूट एण्ड टेक्नोलॉजी (केआईटी) भीखीपुर में रोडवेज बस चालक की लापरवाही से मुकेश प्रजापति नामक 24 वर्षीय व्यक्ति की मौत हो गयी। बताते हैं राजातालाब पर बीएसएनएल टॉवर पर कार्यरत मुकेश मानापुर अमनी गांव स्थित अपने घर से बाइक द्वारा ड्यूटी के लिए सुबह निकला। भीखीपुर के समीप बनारस से इलाहाबाद जा रही रोडवेज बस ने उसे अपनी चपेट में ले लिया। गंभीर रूप से घायल को पुलिस ने बीएचयू ट्रामा सेंटर भेजा जहां उसकी मौत हो गयी। वहीं दुर्घटना के बाद चालक बस छोड़ कर भाग निकला जिसे पुलिस ने अपने कब्जे में ले लिया है। मृतक के 2 पुत्र आयुष 10 व अनुज 5 वर्ष है। पत्नी सुमन का रो-रोकर बुरा हाल हो गया था। वहीं दूसरी घटना बड़ागांव थाना क्षेत्र के मदनपुरा गांव की है जहां बीती रात खेत की रखवाली कर घर लौटते समय सड़क पार कर रहे 50 वर्षीय किसान बबई पटेल को अज्ञात वाहन ने अपनी चपेट में ले लिया। निजी चिकित्सालय ले जाते समय किसान की मौत हो गयी। परिजनों ने पुलिस को सूचना दिये बगैर शव का अंतिम संस्कार कर दिया। मृत किसान को कोई संतान नहीं थी।