ब्रिटेन के प्रधानमंत्री बोरिस जॉनसन आज अपना इस्तीफा दे दिया। मीडिया आउटलेट्स ने बताया कि ब्रिटिश प्रधान मंत्री बोरिस जॉनसन ने इस्तीफा दे दिया है। जॉनसन अपने कई शीर्ष मंत्रियों के इस्तीफे के बावजूद सत्ता पर काबिज थे। गुरुवार को जिस व्यक्ति को उन्होंने 48 घंटे से कम समय पहले वित्त मंत्री के रूप में नियुक्त किया था, उसने सार्वजनिक रूप से जॉनसन से जाने का आग्रह किया। रक्षा सचिव बेन वालेस ने भी जॉनसन से पद छोड़ने का आह्वान किया लेकिन कहा कि वह राष्ट्रीय सुरक्षा की रक्षा के लिए अपनी भूमिका में बने रहेंगे।
बोरिस जॉनसन की अपनी ही कंजर्वेटिव पार्टी में बगावत शुरू हो गई है। अब तक चार कैबिनेट मंत्री समेत 40 से ज्यादा मंत्रियों ने अपने पद से इस्तीफा दे दिया है। इसकी शुरुआत वित्त मंत्री ऋषि सुनक और स्वास्थ्य मंत्री साजिद जाविद के इस्तीफे से हुई। दोनों ने 5 जुलाई को अपने पद से इस्तीफा दे दिया था। उनका कहना था कि बोरिस जॉनसन की लीडरशिप पर उन्हें भरोसा नहीं है।