बेरोजगारी को लेकर केंद्र पर राहुल गांधी का कटाक्ष, बोले- नौकरी ही नहीं है तो क्या Sunday, क्या Monday


नई दिल्ली,। कांग्रेस सांसद और पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहते हैं। वो समय-समय पर ट्विटर और इंस्टाग्राम पर पोस्ट करते रहते हैं। अपने पोस्ट के जरिए अक्सर केंद्र की मोदी सरकार पर निशाना साधने वाले राहुल गांधी का एक ट्वीट फिर सुर्खियों में है। राहुल गांधी ने अपने सोशल मीडिया पोस्ट में एक अखबार की कटिंग शेयर की है जिसकी हेडलाइन में लिखा हैं, ‘4000 कंपनियों पर लग सकता है ताला’। इस खबर को लेकर राहुल गांधी ने केंद्र पर हमला बोला है।

राहुल गांधी ने अपने ट्वीट में लिखा, भाजपा सरकार का ‘विकास’ ऐसा कि रविवार-सोमवार का फ़र्क़ ही ख़त्म कर दिया… नौकरी ही नहीं है तो क्या Sunday, क्या Monday!राहुल गांधी ने खबर के जरिए बेरोजगारी और बंद होते उद्योगों पर केंद्र सरकार को आड़े हाथ लिया है। उनका ये ट्वीट अब चर्चा में हैं। यह पहली बार नहीं है जब राहुल गांधी ने ट्वीट के लिए केंद्र की सत्तारूढ़ बीजेपी सरकार की नीतियों पर सवाल उठाया है, वह कई बार ऐसे ट्वीट कर चुके हैं।