यूपी में विधानसभा चुनाव से पहले केशव प्रसाद मौर्य का दावा, 300 से ज्यादा सीटें जीत दोहराएंगे इतिहास


लखनऊ, जून 1। उत्तर प्रदेश में अगले साल विधानसभा चुनाव होने हैं, जिसको लेकर सत्ताधारी पार्टी बीजेपी ने तैयारियां शुरू कर दी हैं। इन दिनों प्रदेश में योगी मंत्रिमंडल और संगठन में फेरबदल की चर्चाएं बहुत जोरों पर हैं। इस बीच प्रदेश के डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य ने मंगलवार को अगले साल होने वाले विधानसभा चुनाव में बहुत बड़ी जीत का दावा किया है। केशव प्रसाद मौर्य ने कहा है कि हम 2022 के विधानसभा चुनाव में 300 से ज्यादा सीटों के साथ एक ऐतिहासिक जीत हासिल करेंगे। आपको बता दें कि केशव प्रसाद मौर्य ने मंगलवार को राष्ट्रीय महामंत्री संगठन के साथ मुलाकात की, जिसके बाद उन्होंने ये बयान दिया।

प्रदेश अध्यक्ष बन सकते हैं केशव प्रसाद मौर्य

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, उत्तर प्रदेश में पिछले कई दिनों से मंत्रिमंडल से लेकर संगठन में कई बड़े बदलाव होने की संभावना है। कहा जा रहा है कि केशव प्रसाद मौर्य को फिर से यूपी का प्रदेश अध्यक्ष बनाया जा सकता है, क्योंकि उन्हीं के नेतृत्व में भाजपा ने 2017 के विधानसभा चुनाव में प्रचंड जीत दर्ज की थी। इसके अलावा स्वतंत्र देव सिंह को मंत्रिमंडल में शामिल किए जाने की भी खबर है।