उपेंद्र कुशवाहा की पार्टी राष्ट्रीय लोक समता पार्टी का जनता दल यूनाइटेड में विलय हो गया है.
रविवार को उपेंद्र कुशवाहा ने इस विलय की पटना में प्रेस कॉन्फ़्रेंस कर घोषणा की. पिछले कई दिनों से इस विलय की अटकलें थीं.
विलय की घोषणा करते हुए उपेंद्र कुशवाहा ने कहा कि यह देश और राज्य के हित में है. उन्होंने कहा कि विलय वर्तमान राजनीतिक परिस्थिति की मांग थी.
उपेंद्र कुशवाहा ने कहा, ”नीतीश कुमार मेरे बड़े भाई की तरह हैं. मैंने व्यक्तिगत रूप से हमेशा उनका सम्मान किया है. हम नीतीश कुमार के नेतृत्व में काम करेंगे. राष्ट्रीय लोक समता पार्टी का अब जनता दल यूनाइटेड में विलय कर दिया गया है. हम अब साथ मिलकर काम करेंगे.”
उपेंद्र कुशवाहा इससे पहले 2013 में जेडीयू से अलग हुए थे और अलग पार्टी बनाई थी. यानी जेडीयू में उनकी वापसी हुई है.
साल 2014 में कुशवाहा एनडीए में शामिल हो गए थे जबकि नीतीश कुमार आरजेडी के साथ चले गए थे.
2014 में उपेंद्र कुशवाहा को तीन लोकसभा सीटें बिहार में मिली थीं और सभी पर जीत हुई थी.
कुशवाहा मोदी सरकार के पहले कार्यकाल में मंत्री भी बनाए गए.
साल 2015 के बिहार विधानसभा चुनाव में कुशवाहा की पार्टी ने 23 सीटों पर चुनाव लड़ा था लेकिन महज़ तीन सीटों पर ही वो खाता खोल पाई थी.
साल 2018 में कुशवाहा एनडीए से अलग हो गए थे.