न्यूयार्क। साल के आखिरी ग्रैंड स्लैम टूर्नामेंट अमेरिकी ओपन के आयोजकों ने कहा है कि वह इस साल का कार्यक्रम जारी करने से पहले व्हीलचेयर खिलाड़ियों से बात कर सकते थे। आयोजकों ने साथ ही कहा है कि वह अपने फैसले पर विचार कर रहे हैं। अमेरिका टेनिस संघ (यूएसटीए) ने शुक्रवार को व्हीलचेयर टेनिस नेृत्तव से बात की और कहा है कि अमेरिका ओपन का कार्यक्रम जारी करने से पहले उन्हें व्हीलचेयर खिलाड़ियों के साथ मिलकर काम करना चाहिए था।
अमेरिका ओपन का आयोजन 31 अगस्त से 13 सितंबर के बीच में होना है। यूएसटीए ने अपने ट्विटर हैंडल पर एक बयान पोस्ट कर लिखा, “यूएसटीए खिलाड़ियों और आईटीएफ के साथ मिलकर व्हीलचेयर स्पर्धा के लिए संभावित विकल्पों पर काम करने को तैयार है।
उन्होंने कहा, यूएसटीए खिलाड़ियों से उनका फीडबैक मांगेगी और आईटीएफ के साथ मिलकर 2020 संस्करण में व्हलीचेयर स्पर्धा को लेकर काम करेगी।
आस्ट्रेलिया के नौ बार के ग्रैंड स्लैम विजेता डायलन एल्कोट ने गुरुवार को अमेरिका ओपन के आयोजकों को व्हीलचेयर स्पर्धा को टूर्नामेंट्स में शामिल न करने पर आयोजकों को आड़े हाथों लिया था।