अमेरिका में कोरोना से 4000 से ज्यादा मौत, भारत में तेज रिकवरी से राहत के संकेत


देश में कोरोना की रफ्तार कम होने लगी है, ताजा आंकड़े देखें तो 24 घंटे में देश में 20 हजार से भी कम केस सामने आए हैं. वहीं, 24 घंटे में ही देश में कोरोना से 234 लोगों ने दम तोड़ दिया है. अबतक देश में 1,04,13,417 लोग कोरोना संक्रमित हो चुके हैं, मगर देश में फिलहाल कोरोना के सक्रिय केस 2.25 लाख से ज्यादा हैं.

दिल्ली में भी कोरोना की रफ्तार धीमी पड़ रही है. दिल्ली में पिछले 24 घंटे में 486 नए केस सामने आए हैं. जबकि 24 घंटे में कोरोना संक्रमण से 19 लोगों ने दिल्ली में दम तोड़ा. दिल्ली में पिछले 24 घंटे में 780 मरीजों ने कोरोना को मात दी, पहली बार दिल्ली में रिकवरी दर 97.64 फीसदी तक पहुंच गई है. आपको बता दें कि दिल्ली में अबतक 6 लाख 28 हजार से ज्यादा लोग कोरोना संक्रमित हो चुके हैं.

भारतीय चिकित्सा अनुसंधान परिषद (ICMR) के मुताबिक भारत में कल (7 जनवरी) तक कोरोना वायरस के लिए कुल 17,93,36,364 सैंपल टेस्ट किए जा चुके हैं, जिनमें से 9,35,369 सैंपल कल टेस्ट किए गए.

अमेरिका में कोरोना वायरस का कहर जारी है. यहां एक ही दिन में हुई मौतों ने अभी तक के सारे रिकॉर्ड तोड़ दिए हैं. पिछले 24 घंटे में लगभग 4000 लोगों की मौत हुई है. बता दें कि अमेरिका में एक ही दिन में मौतों का यह सबसे बड़ा आंकड़ा है.

रिकवरी के मामले में भारत नंबर एक

  • भारत 96.36%
  • ब्राजील 89.36%
  • रूस 81.17%
  • जर्मनी 78.81%
  • इटली 70.68%
  • अमेरिका 59.59%
  • ब्रिटेन 47.44%

शुक्रवार सुबह जारी आंकड़े…

  • भारत में पिछले 24 घंटे में सामने आए कोरोना मामले- 18,139
  • कुल पॉजिटिव मामलों की संख्या- 1,04,13,417
  • 24 घंटे में हुई मौतें- 234
  • कुल मौतों की संख्या- 1,50,570
  • सक्रिय मामलों की संख्या- 2,25,449
  • कुल रिकवरी की संख्या- 1,00,37,398

कोरोना टीकाकरण को लेकर सरकार ने तैयारियां तेज कर दी हैं. आज देश भर में कोरोना वैक्सीनेशन का ड्राई रन एक बार फिर किया जाएगा. इस संबंध में केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री डॉ हर्षवर्धन ने राज्यों के स्वास्थ्य मंत्रियों के साथ बैठक की. इस बैठक में वैक्सीन के ड्राई रन की बारीकियों पर चर्चा हुई. स्वास्थ्य मंत्री ने राज्यों को वैक्सीन वितरण पर पूरी जानकारी दी. आपको बता दें कि देशभर में अभी तक डेढ़ लाख से ज्यादा वैक्सीनेटर्स को ट्रेनिंग दी जा चुकी है. देश में वैक्सीनेशन टीम के 3 लाख सदस्य भी तैयार हो चुके हैं.

कोरोना के चलते पंजाब में बंद स्कूल खुले तो बच्चों के चेहरे पर रौनक लौट आई. फजिल्का में बच्चों ने स्कूल खुलने पर खुशी जताई. आपको बता दें कि पंजाब में पांचवीं से बारहवीं तक के स्कूल खोल दिए गए हैं. वहीं बिहार के गया में स्कूल खुलते ही कोरोना ने दस्तक दी. यहां हेडमास्टर को कोरोना संक्रमण हुआ है. इन सबके बीच ओडिशा में आज से सिनेमा हॉल खुल जाएंगे, कोरोना के चलते सिनेमा हॉल्स को बंद किया गया था.

आज कोरोना वैक्सीनेशन को लेकर देश में बड़ी कसरत होने जा रही है. एक बार फिर से देशभर में वैक्सीनेशन का ड्राई रन किया जाएगा. ये अभ्यास 736 जिलों में हो रहा है, स्वास्थ्य मंत्री डॉ हर्षवर्धन खुद चेन्नई में मौजूद रहकर ड्राई रन की बारीकियों को परखेंगे. आज के अभ्यास में वैक्सीन के डिलिवरी सिस्टम को पूरी तरह पुख्ता करने पर जोर रहेगा. माना जा रहा है कि 14 जनवरी से असल टीकाकरण शुरू हो सकता है, लेकिन इसका औपचारिक ऐलान बाकी है.