जेनेवा दुनिया के कई देशों में इस समय कोरोना वायरस का डेल्टा वेरिएंट जबरदस्त कोहराम मचा रहा है। अभी तक के आंकड़ों के मुताबिक, करीब 100 देशों में डेल्टा वेरिएंट संक्रमण के मामले सामने आ चुके हैं। भारत में भी कोरोना महामारी की भयानक दूसरी लहर के पीछे यही वेरिएंट जिम्मेदार था। इस बीच विश्व स्वास्थ्य संगठन के प्रमुख डॉ. टेड्रोस एडनॉम ने एक बड़ी चेतावनी दी है। डॉ. टेड्रोस एडनॉम ने कहा है कि पूरी दुनिया इस वक्त कोरोना महामारी के बेहद खतरनाक दौर में है।
डॉ. टेड्रोस एडनॉम ने शुक्रवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस करते हुए कहा, ‘भारत में मिला डेल्टा वेरिएंट अभी भी तेजी से विकसित हो रहा है और कई देशों में एक बड़े संकट के तौर पर उभर रहा है। मैं पहले ही दुनियाभर के नेताओं से ये अपील कर चुका हूं कि अगले साल इस समय तक हर देश में 70 फीसदी आबादी को कोरोना का टीका लगना सुनिश्चित किया जाए। टीकाकरण ही इस महामारी को रोकने के लिए सबसे बड़ा हथियार है। कोरोना टीके की 3 बिलियन से भी ज्यादा खुराक पहले ही वैश्विक स्तर पर बांटी जा चुकी हैं। अब कुछ देशों को सामूहिक शक्ति के साथ कोरोना के खिलाफ लड़ाई में आगे आना चाहिए और वो ये सुनिश्चित करें कि वैक्सीन शेयर की जाए।’
‘गरीब देशों को दी गईं 2 फीसदी से भी कम वैक्सीन’
डॉ. टेड्रोस एडनॉम ने बताया, ‘टीकाकरण प्रक्रिया में असमानता अभी भी बड़ी चिंता है और अगर इसे सही समय पर नहीं रोका गया तो एक गंभीर समस्या खड़ी हो सकती है। वैश्विक स्तर पर कोरोना वैक्सीन की जो खुराक बांटी गई हैं, गरीब देशों में उनका आंकड़ा दो फीसदी से भी कम है। हालांकि अमेरिका, ब्रिटेन, फ्रांस और कनाडा जैसे अमीर देशों ने 1 बिलियन कोरोना वैक्सीन दान करने का वादा किया है, लेकिन डब्ल्यूएचओ ने पूरी दुनिया के टीकाकरण के लिए 11 मिलियन से भी ज्यादा खुराक का अनुमान लगाया है।’