गाजीपुर/वाराणसी। माफिया मुख्तार अंसारी के खिलाफ नगर कोतवाली में दर्ज गैंगेस्टर के मुकदमे में पूर्व विधायक अजय राय सोमवार को अपर जिला स्तर न्यायालय कोर्ट -1 गवाही देने पहुंचे। कोर्ट में अजय राय ने गवाही दी कि घटना के दिन वह अपने भाई अवधेश राय के साथ अपने वाराणसी स्थित मकान के गेट पर खड़े थे। इतने में एक सफेद रंग की मारुति वैन आई, जिसमें मुख्तार अंसारी सहित कुछ लोग मौजूद थे। गाड़ी से उतरे और ताबड़तोड़ मेरे भाई के ऊपर फायर किया। सभी के हाथ में असलहे थे, सभी लोग मारुति वैन से भागने का प्रयास किए। मैंने भी अपनी लाइसेंसी पिस्टल से फायर किया इसके बाद सभी लोग गाड़ी छोड़ कर भाग गए। मैं अपने भाई को कबीर चौरा अस्पताल ले गया जहां चिकित्सक ने मृत घोषित कर दिया। अजय राय का बयान सहायक शासकीय अधिवक्ता नीरज श्रीवास्तव द्वारा कराया गया। वहीं वीडियो कांफ्रेंसिंग के माध्यम से आरोपित मुख्तार अंसारी उपस्थित रहे। इस दौरान सुरक्षा के लिए भारी संख्या में फोर्स तैनात रही। वहीं दर्जनों की संख्या में कांग्रेस के नेता भी रहे। पूर्व में अजय राय अदालत में अपनी सुरक्षा के लिए गुहार लगा चुके हैं। वहीं अपर सत्र न्यायाधीश प्रथम रामसुध सिंह की अदालत में नेट काफी धीमा होने के कारण मुख्तार अंसारी की वीडियो कांफ्रेंसिंग के माध्यम से पेशी नहीं हो पाने की जानकारी होने के बाद टीम ने कोर्ट के एक अलग रूम में ही वीडियो कांफ्रेंसिंग की व्यवस्था की।