वाराणसीः जमीन की पैमाइश करने गई राजस्व टीम पर दबंगों ने बोला हमला, दस के खिलाफ मुकदमा दर्ज


वाराणसीः घायल कानूनगो राजेश राम की तहरीर पर पुलिस ने आठ नामजद और दो अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया। देर रात पुलिस आरोपियों की गिरफ्तारी को लेकर दबिश दी।

सारनाथ में राजस्व टीम पर मनबढ़ों ने बोला हमला –

वाराणसी के सारनाथ थाना क्षेत्र के सलारपुर में रविवार शाम को जमीन की पैमाइश करने गए राजस्व टीम की मनबढ़ों ने पिटाई की। इस दौरान नक्शा सहित अन्य सरकारी कागजात भी फाड़ दिए। घायल कानूनगो राजेश राम की तहरीर पर पुलिस ने आठ नामजद और दो अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया। देर रात पुलिस आरोपियों की गिरफ्तारी को लेकर दबिश दी।

कानूनगो राजेश राम के अनुसार अपर नगर मजिस्ट्रेट प्रथम और तहसीलदार के आदेश पर शाम चार बजे सलारपुर में जमीन की पैमाइश करने लेखपाल पियूष पांडेय, लल्लन यादव, अवनीश कुमार के साथ मौके पर पहुंचे तो गांव के मनबढ़ युवकों ने नापी कराने पर नाराजगी जताई।

इस दौरान एसडीएम और तहसीलदार के आदेशानुसार कार्रवाई की बात कही गई तो मनबढ़ों ने घेर लिया। इस दौरान लाठी ठंडे से लैस मनबढ़ युवकों ने मारना-पीटना शुरू कर दिया। सारनाथ इंस्पेक्टर कुलदीप दुबे ने बताया कि मुकदमा दर्ज कर एक आरोपी की गिरफ्तारी की अन्य के लिए दबिश दी जा रही है।