वाराणसी। यूपी विधान परिषद सदस्य (एमएलसी) चुनाव के लिए शनिवार को मतदान कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच जारी है। वाराणसी स्थानीय प्राधिकारी निर्वाचन क्षेत्र के चुनाव के लिए वाराणसी, भदोही और चंदौली में बनाए गए 26 बूथों पर मतदान हो रहा है। दोपहर 12 तक बजे तक 64.94 प्रतिशत मतदान दर्ज किया गया है। चुनाव निष्पक्ष व शांतिपूर्ण संपन्न हो इसके लिए प्रशासन ने सुरक्षा के कड़े बंदोबस्त किए हैं। मतदाताओं को घर से लाने के लिए भी उम्मीदवारों के समर्थक जुटे हुए हैं। जिला निर्वाचन अधिकारी कौशलराज शर्मा भ्रमण कर विभिन्न मतदान केंद्रों पर सुरक्षा व्यवस्था का जायजा ले रहे हैं। मतदान शाम चार बजे तक होगा। वहीं 12 अप्रैल को मतगणना होगी। तीनों जिलों में 4949 मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग कर चुनाव लड़ रहे तीन उम्मीदवारों के भाग का फैसला करेंगे। दोपहर 12 बजे तक वाराणसी में 64.21, चंदौली में 72.21 और भदोही में 56.72 फीसदी ( कुल 64.94) मतदान हुआ है। सुरक्षा व्यवस्था को लेकर वाराणसी-आजमगढ़ मार्ग पर दोनों तरफ बैरिकेडिंग की गई है। प्रत्याशियों के समर्थक सुबह से ही ब्लॉक मुख्यालयों पर डटे हैं। मतदान करने वाले ग्राम प्रधान और क्षेत्र पंचायत सदस्य के घरों पर निगरानी के लिए लोगों को लगाया गया है। चोलापुर ब्लॉक का सबसे बड़ा गांव धौरहरा बृजेश सिंह का पैतृक गांव है। यहां से उनकी पत्नी के चुनाव मैदान में होने से लोगों के बीच उत्साह है। बृजेश सिंह की पत्नी अन्नपूर्णा सिंह अपने घर में जीत का दावा कर रही हैं।
डीएम ने किया निरीक्षण
जिलाधिकारी/जिला निर्वाचन अधिकारी स्थानीय प्राधिकारी निर्वाचन क्षेत्र कौशल राज शर्मा आज स्थानीय प्राधिकारी निर्वाचन के मतदान का हाल जानने के लिए मतदान केन्द्रों के निरीक्षण पर निकले। काशी विद्यापीठ ब्लाक पहुंच कर मतदान केंद्र का निरीक्षण किया तथा मौके पर मौजूद पीठासीन अधिकारी, स्टैटिक मजिस्ट्रेट तथा वोट डालने आये मतदाताओं से भी जानकारी ली एवं शांतिपूर्ण व निष्पक्ष मतदान का हाल जाना। भ्रमण के दूसरे पड़ाव क्षेत्र पंचायत आराजी लाइन ब्लाक पहुंच कर पीठासीन अधिकारी से मतदान की जानकारी ली। मतदान केंद्र पर मतदाताओं की पहचान करने वाले एजेन्टो को तपती धूप से सुरक्षित छाया में बैठाने, कूलर लगाने तथा खानपान व्यवस्था करने का खण्ड शिक्षा अधिकारी को निर्देश दिया। मतदान करने के लिए इन्तजार कर रहे मतदाताओं की पर्ची भी देखी। इसके अलावा उनसे मतदान करने किसी प्रकार की समस्या के बारे में पूछताछ की। निरीक्षण के तीसरे पड़ाव पर हरहुआ ब्लाक पर पहुंचे और मतदान केंद्र का निरीक्षण किया।