वाराणसी के बुलानाला इलाके में सोमवार की सुबह सीमेंट-कंक्रीट मिक्सर मशीन वाहन की चपेट में आने से स्कूटी सवार डॉ. अकबर अली (61) की मौत हो गई। अलसुबह वह अपनी स्कूटी से रामकटोरा स्थित अस्पताल जाने के लिए निकले थे। इसी बीच कंक्रीट मिक्सर मशीन वाहन की चपेट में आकर घायल हो गए। आसपास के लोगों ने कबीरचौरा स्थित मंडलीय अस्पताल में भर्ती कराया, जहां चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया। कोतवाली पुलिस ने वाहन को कब्जे में ले लिया। जबकि ड्राइवर घटनास्थल से भाग निकला।
पूर्वांचल हज सेवा समिति के सचिव, नीमा व रेडक्रॉस सोसाइटी के वरिष्ठ सदस्य डॉ अनवर अली वाराणसी में एक चर्चित सर्जन थे। उनके निधन की सूचना मिलते ही चिकित्सकों और प्रबुद्धजनों की भीड़ कबीरचौरा स्थित मंडलीय अस्पताल के बाहर मोर्चरी हाउस में जमा हो गई। दालमंडी के चमामा गली के रहने वाले डॉ अकबर अली सुबह साढ़े 6 बजे अपनी स्कूटी से राम कटोरा स्थित निजी अस्पताल जाने के लिए निकले थे। जैसे ही बुलानाला सप्तसागर मंडी टाउन हॉल के ठीक सामने पहुंचे कि आगे चल रही सीमेंट मिक्सर मशीन वाहन की चपेट में आ गए। हादसे के वक्त ड्राइवर ने गाड़ी रोकने के बजाए भागने के चक्कर में वाहन की रफ्तार बढ़ा दी।
इतने में ही वाहन का पिछला पहिया चिकित्सक को कुचलते हुए आगे निकल गया। घटनास्थल से वाहन छोड़कर चालक भाग निकला। पिकेट पर मौजूद पुलिस ने लोगों की सहायता से चिकित्सक को कबीरचौरा स्थित मंडलीय अस्पताल में भर्ती कराया, जहां चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया।
सड़क बनाने के काम में लगी थी सीमेंट मिक्सर मशीन
जिस सीमेंट मिक्सर मशीन की चपेट में आने से डॉ. अकबर अली की मौत हुई है वह स्मार्ट सिटी कार्य योजना के तहत सड़क बनाने के काम में उपयोग करने के लिए लाई गई थी। सोमवार सुबह बिना बैरिकेडिंग किए ही सड़क बनाने का काम शुरू कर दिया गया। इस दौरान मिक्सर मशीन आगे पीछे करने के दौरान डॉ. अकबर उसके नीचे आ गए।
स्थानीय लोगों ने बताया कि स्मार्ट सिटी योजना के तहत इन दिनों बुलानाला से नीचीबाग तक सड़क बनाने का कार्य चल रहा है। जहां एक तरफ की सड़क बंद होने के कारण क्षेत्र में दिनभर जाम की स्थिति बनी रहती है वहीं बिना सुरक्षा मानकों के सड़क पर खुले में गैस कटर, वेल्डिंग मशीन, ड्रिल मशीन सहित अन्य मशीनों से का उपयोग सड़क बनाने के कार्य में किया जाता है। डा. अकबर अली के परिजनों का आरोप है कि प्रशासनिक चूक के कारण उनकी जान गई है।
जौनपुर के युवक की सड़क हादसे में मौत लखनऊ-वाराणसी फोर लेन हाइवे स्थित रामपुर ओवर ब्रिज के पास सड़क हादसे में बाइक सवार युवक की मौत हो गई। फूलपुर थाने की पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम को भिजवाया।
जौनपुर के नेवादा निवासी ऋषिकेश सिंह (41) किसी कार्यवश बाइक से वाराणसी आ रहे थे। इसी बीच अज्ञात वाहन की टक्कर से रामपुर ओवर ब्रिज के पास घायल हो गए।
हादसे के समय गुजर रहे हिन्दू जागरण मंच के प्रांत अध्यक्ष गौरीश सिंह ने एम्बुलेंस सहित पुलिस को सूचना दी। खून से लथपथ युवक को एम्बुलेंस से प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पिंडरा में भर्ती कराया गया, जहां चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया। मृतक की जेब से मिले आधार कार्ड से पहचान हुई। पुलिस ने परिजनों को घटना के बाबत सूचना दी।