वाराणसीः 43कोरोना संकट काल के कारण वाराणसी में बंद चल रहे कोचिंग संस्थानों को खोलने का मुद्दा संचालकों ने रविवार को महापंचायत में प्रमुखता से उठाया। पूर्वांचल कोचिंग संघ की ओर से वरुणापुल स्थित शास्त्री घाट पर बुलाई गई महापंचायत में संचालकों ने सरकार से कोविड प्रोटोकॉल के साथ कक्षा 9 से ऊपर तक की कोचिंग संस्थानों को खोलने का आदेश देने की मांग की।
महापंचायत में संघ के अध्यक्ष आशीष श्रीवास्तव ने कहा कि कोरोना का संक्रमण अब समाप्ति की ओर है इसके बाद भी कोचिंग, स्कूल, कॉलेज खोलने के संदर्भ में सरकार की ओर से कोई गाइडलाइन नहीं जारी की जा रही है।
बताया कि पिछले साल अक्टूबर में प्रदेश में कोरोना मरीजों की संख्या कम होने के बाद संस्थानों को खोलने का आदेश जारी हुआ था लेकिन इस बार मरीजों की संख्या में कमी के बाद भी सरकार की ओर से कोई निर्णय ना आने से कोचिंग संचालन और इससे जुड़े शिक्षकों के समक्ष आर्थिक संकट खड़ा हो गया है।
महापंचायत में संघ के सदस्यों ने कहा कि जब रेस्टोरेंट में एक साथ बैठकर 50-100 लोग भोजन कर सकते हैं, शॉपिंग मॉल में लोग जा सकते हैं, तो क्या सोशल डिस्टेंसिंग के साथ छात्र- छात्रा पढ़ाई नहीं कर सकते हैं। चेतावनी दी कि सरकार ने अगले दो-तीन दिनों के भीतर अगर कोई निर्णय नहीं लिया तो फिर शांतिपूर्ण तरीके से आंदोलन किया जाएगा। इस दौरान सुजीत कुमार सिंह, अभिषेक कुमार सिंह, प्रशांत पांडेय सहित अन्य लोग मौजूद रहे।