वाराणसी: अवसादग्रस्त पेंटर ने फांसी लगाकर दी जान, अधेड़ की नदी में डूबने से हुई मौत


वाराणसी ।  मंडुवाडीह थाना क्षेत्र के भिखारीपुर स्थित पटेल बस्ती में अवसादग्रस्त युवक ने फांसी लगाकर खुदकुशी कर ली। वहीं शिवपुर थानाक्षेत्र के पिसौर निवासी अधेड़ की नदी में डूबने से मौत हो गई। 
मंडुवाडीह क्षेत्र के भिखारीपुर स्थित पटेल बस्ती में गुरुवार की युवक ने खुदकुशी कर ली। वह घर में फंदे से लटका मिला। आसपास के लोगों के मुताबिक, पारिवारिक विवाद में उसने ये खोौफनाक कदम उठाया। 

जानकारी के अनुसार मनोज पटेल (29 ) पुत्र राधेश्याम पेशे से पेंटिंग का काम करता था। भाई प्रदीप ने बताया की बीती रात 11 बजे सभी साथ बैठ कर खाना खाए और सोने चले गए। बृहस्पतिवार तड़के मां ने देखा मनोज पंखे की कुंडी से दुपट्टे के फंदे से लटक गया।मौके पर पहुंची मंडुवाडीह पुलिस ने फॉरेंसिक टीम को सूचना दी। विधिक टीम ने मौके पर पहुंच कर जांच की। शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्ट के लिए भेज दिया है। पुलिस ने बताया की युवक अवसाद ग्रस्त था। वहीं स्थानीय लोगों में चर्चा है की पारिवारिक विवाद में युवक ने फांसी लगा कर जान दे दी। 

दूसरी घटना शिवपुर थानाक्षेत्र की है। पिसौर निवासी 40 वर्षीय मुर्तजा अली की सुरवा घाट पर वरुणा नदी में डूबने से मौत हो गई। वह नहाने के लिए भवानीपुर स्थित सुरवा घाट पर गया हुआ था। नाव से वह नदी के बीच में गया और नहाने के लिए कूद गया। काफी देर तक ऊपर नहीं आया। तलाश करने के बाद भी वह नहीं मिला। काफी देर बाद उसका शव नदी में उतराया मिला। मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। मृतक की पत्नी रोते-रेत बेसुध हो गई। बताया जा रहा है कि मृतक की मानसिक स्थिति ठीक नहीं थी।