वाराणसी में भाजपा हारी निर्दलीय अन्नपूर्णा जीतीं


वाराणसी(काशीवार्ता)। भारतीय जनता पार्टी को एमएलसी चुनाव में करारी शिकस्त मिली है। बृजेश सिंह की पत्नी अन्नपूर्णा सिंह ने अपने पति की सीट पर दोबारा जीत हासिल करते हुए भाजपा प्रत्याशी डॉ. सुदामा पटेल को करारी शिकस्त दी है। आज घोषित परिणाम में भाजपा उम्मीदवार को महज 170 वोट प्राप्त हुए जबकि सपा के उमेश यादव को 345 मत प्राप्त हुए। अन्नपूर्णा सिंह ने रिकार्ड 4234 मत पाकर सबको चौंका दिया। इस सीट पर अन्नपूर्णा वर्ष 2010 में भी जीत दर्ज कर चुकीं हैं 2016 में बृजेश सिंह ने इस सीट पर जीत दर्ज की थी। अब 12 साल बाद फिर अन्नपूर्णा ने इस सीट पर जीत हासिल कर दोबारा एमएलसी बनने का गौरव हासिल किया है। इससे पहले इस सीट पर अन्नपूर्णा सिंह के जेठ उदय नाथ सिंह उर्फ चुलबुल सिंह भी भाजपा से दो बार एमएलसी रह चुक हैं। इस सीट पर इस परिवार का विगत लगभग 24 सालों से कब्जा बरकरार है। आज स्थानीय प्राधिकारी चुनाव के मतगणना का काम पहड़िया मंडी स्थित मतगणना स्थल पर कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच शुरू हुआ। पहले चक्र की मतगणना के बाद ही निर्दलीय प्रत्याशी अन्नपूर्णा सिंह ने भारी बढ़त बना ली थी। इस चक्र में उन्हें 2058 मत प्राप्त हुए, जबकि सपा प्रत्याशी उमेश यादव 171 व भाजपा के सुदामा पटेल को मात्र 103 मत ही मिल सके। अंतिम चक्र में कुल 4876 मतों में अन्नपूर्णा को 4234 मत हासिल हुए, जबकि उन्हें जीतने के लिए 2375 मतों की आवश्यकता थी। मतगणना के दौरान कुल 127 मत पत्र निरस्त घोषित किये गये। जिला निर्वाचन अधिकारी कौशल राज शर्मा ने चुनाव परिणामों की घोषणा करने के बाद विजयी प्रत्याशी अन्नपूर्णा सिंह को जीत का प्रमाण पत्र सौंप दिया।
भाजपा के लोग थे अन्नपूर्णा सिंह के एजेंट- सुदामा
एमएलसी चुनाव की काउंटिंग के बाद निर्दलीय प्रत्याशी अन्नपूर्णा सिंह जहां विजयी हुई, वहीं बीजेपी उम्मीदवार सुदामा पटेल को मात्र 170 वोटों पाकर संतोष करना पड़ा। उन्हें अपनी पार्टी के जनप्रतिनिधियों का भी ठीक से वोट नहीं मिला। हार के बाद डॉ. सुदामा पटेल ने एक बार फिर पुराना राग अलापते हुए अपनी हार का ठीकरा भाजपा जनप्रतिनिधियों पर फोड़ा। कहा कि धनबल, बाहुबल के साथ ‘धोखेबाज कार्यकर्ताओं’ ने उन्हें हराया है। कहा है ‘आज काउंटिंग के दौरान भी बाहुबली बृजेश सिंह की पत्नी के लिए भाजपा के लोग एजेंट की भूमिका में नजर आ रहे थे।