वाराणसी में जिला पंचायत सदस्य की एकमात्र रिक्त सीट पर सपा समर्थित प्रत्याशी की जीत


वाराणसी में जिला पंचायत सदस्य की रिक्त सीट चिरईगांव सेक्टर नंबर चार से सपा समर्थित नीलम सोनकर ने जीत दर्ज की है। नीलम सोनकर ने भाजपा समर्थित प्रत्याशी रामदुलारी को तीन हजार से अधिक मतों से पराजित किया। वहीं सुभासपा समर्थित प्रत्याशी तीसरे स्थान पर रही।

नीलम सोनकर को जीत की बधाई सपा जिलाध्यक्ष सुजीत यादव, सपा नेता अवधेश पाठक सहित कई कार्यकर्ताओं ने दिया। नीलम ने यह सीट अपनी माता सुशीला सोनकर जिला पंचायत सदस्य की मृत्यु के उपरांत हुए उपचुनाव में जीती हैं। सपा कार्यकर्ताओं द्वारा नारेबाजी के साथ भीड़ जमा होते ही पुलिस सक्रिय हो गई। मौके से भीड़ को हटाया। बता दें कि वाराणसी में जिला पंचायत के एक, ग्राम प्रधान के तीन और ग्राम पंचायत सदस्य के 209 रिक्त पदों के लिए चुनाव हुआ था।

भाजपा की सारी तैयारी पर सपा की स्थानीय रणनीति पड़ी भारी

विधानसभा चुनाव 2022 से पहले यह उपचुनाव परिणाम भाजपा को झटका देने जैसा है। भाजपा विधायक, जिलाध्यक्ष, मंडल अध्यक्ष के स्तर से अपने समर्थित प्रत्याशी की जीत के लिए की गयी सारी तैयारी पर सपा की स्थानीय रणनीति भारी पड़ गई। कहा जा रहा है कि भाजपा के लोग अपने अपने वोटरों को बूथ तक नहीं ला पाए। तो इधर, सपा ने अपने समर्थित मतदाताओं को पोलिंग बूथों तक पहुंचाने में काफी मेहनत की।