वाराणसी में शिव का दुग्धाभिषेक कर मनाया सीएम योगी आदित्‍यनाथ का जन्मदिन


वाराणसी, विश्‍व पर्यावरण दिवस के मौके पर मुख्‍यमंत्री योगी आदित्‍यनाथ का जन्मदिन धूमधाम से मनाया जा रहा है। इस दौरान उनके समर्थकों ने भगवान शिव का दुग्‍धाभिषेक कर लंबी आयु की कामना की। जिले में कई स्‍थानों पर भगवान शिव का दुग्धाभिषेक कर सीएम के लंबी आयु की गई कामना की गई। इस दौरान हिन्दू युवा वाहिनी के कार्यकर्ताओं ने दुग्धभिषेक कर जन्‍मदिन पर मंगलकामना की। वाराणसी के गोरक्षनाथ मंदिर में सीएम के जन्मदिन के अवसर पर दुग्धाभिषेक का आयोजन किया गया। इस दौरान समर्थकों ने सीएम की तस्‍वीर को सामने रखकर भगवान शिव का अभिषेक किया।

मुख्‍यमंत्री योगी आदित्‍यनाथ का जन्‍म पांच जून को विश्‍व पर्यावरण दिवस के मौके पर हुआ था। लिहाजा उनके समर्थक उनका जन्‍मदिन इस मौके पर धूम धाम से मनाते रहे हैं। इसी कड़ी में शनिवार को वाराणसी में भी उनके समर्थकों ने सीएम का जन्‍मदिन धूमधाम से मनाते हुए दीर्घायु की कामना की और शिव का अभिषेक कर उनको आगे भी प्रदेश का नेतृत्‍व करने की मन्‍नत मांगी। समर्थकों के अनुसार सीएम के कार्यकाल में प्रदेश का विकास हुआ और प्रदेश ने कोरोना वायरस की चुनौतियों से काफी जल्‍द पार पा लिया। ऐसे में सीएम का नेतृत्‍व सराहनीय है।