वाराणसी में रवि‍वार और सोमवार को होगी साप्ताहि‍क बंदी, शनि‍वार को खुल सकेंगी दुकानें


वाराणसी। सावन माह को देखते हुए जि‍ले के विभि‍न्‍न व्‍यापार मंडलों के अनुरोध पर जि‍लाधि‍कारी कौशल राज शर्मा ने साप्‍ताहि‍क बंदी के दि‍नों में परि‍वर्तन कि‍या है। वाराणसी में अब शनि‍वार को दुकानें खुल सकेंगी, जबकि‍ साप्‍ताहि‍क बंदी रवि‍वार और सोमवार को होगी। ये व्‍यवस्‍था केवल सावन महीने के लि‍ये ही की गयी है।

जि‍लाधि‍कारी कौशल राज शर्मा की ओर से बताया गया कि‍ वाराणसी में सावन में सोमवार को बढ़ी हुई जनसामान्य की भीड़ की वजह से कई स्थानों पर मार्किट और दुकानें बंद रखी जाती हैं। इसके बदले वाराणसी जनपद में सावन के प्रत्येक शनिवार को मार्किट और दुकानें खुली रह सकती हैं।

पूरे जनपद में पुलिस और व्यापारियों की सहमति से जिन स्थानों पर सावन के सोमवार के लिए आवश्यक होगा वहां की मार्किट और दुकानें सोमवार को अनिवार्यतः बंद रखी जाएंगी।