कोरोना वायरस की दूसरी लहर के दौरान तेजी से बढ़ते मामलों ने सबको हैरत में डाल दिया था. कोरोना के बढ़ते मामलों के कारण सख्त पाबंदियां लगानी पड़ीं तो वहीं कई मंदिरों में दर्शन के लिए कोरोना का आरटीपीसीआर टेस्ट अनिवार्य कर दिया गया था. वाराणसी के काशी विश्वनाथ मंदिर में भी दर्शन की इजाजत तभी दी जा रही थी जब दर्शनार्थी के पास कोरोना निगेटिव की आरटीपीसीआर रिपोर्ट हो.
अब हालात धीरे-धीरे सामान्य हो रहे हैं. कोरोना के नए मामलों में तेजी से गिरावट आई है वहीं एक्टिव केस भी कम हुए हैं. इसका असर अब व्यवस्था पर भी नजर आने लगा है. वाराणसी के काशी विश्वनाथ मंदिर में दर्शन के लिए अब आरटीपीसीआर टेस्ट रिपोर्ट की अनिवार्यता समाप्त कर दी गई है. अब विश्वनाथ मंदिर में दर्शन के लिए कोरोना निगेटिव की आरटीपीसीआर रिपोर्ट का होना जरूरी नहीं है.
जानकारी के मुताबिक काशी विश्वनाथ मंदिर में दर्शन के लिए पहुंचने वाले हर श्रद्धालु को प्रवेश दिया जाएगा. इसके लिए कोरोना निगेटिव की रिपोर्ट का होना जरूरी नहीं होगा. कोरोना के मामलों में आई कमी के बाद मंदिर प्रशासन ने यह फैसला किया. यह नई व्यवस्था आज से ही यानी 8 जून से लागू भी हो गई है. मंदिर पहुंचने वाले श्रद्धालुओं को कोरोना प्रोटोकॉल के मुताबिक बगैर कोरोना निगेटिव रिपोर्ट के दर्शन की इजाजत दी जा रही है.
गौरतलब है कि वाराणसी में कोरोना के मामलों में कमी आई है. वाराणसी में कोरोना के मामलों में तेजी से इजाफा होने के बाद जिले में सख्त पाबंदियां लगाई गई थीं. कोरोना के एक्टिव केस 600 से कम हो जाने के बाद अब पाबंदियां हटा ली गई हैं. बाजार खुलने लगे हैं और कोरोना प्रोटोकॉल के पालन के साथ अन्य गतिविधियों की भी इजाजत प्रशासन ने दे दी है.