प्रिंसिपल का कहना है की उच्चाधिकारियों से बात चल रही है
कल जारी हुए यूपी बोर्ड के परीक्षा फल में बड़े पैमाने पर धांधली की शिकायत है। जिन छात्र-छात्राओं को विद्यालय द्वारा उनकी योग्यता अनुसार अधिक अंक दिए गए थे उन्हें यूपी बोर्ड ने मानक के विपरीत अंक देकर हतोत्साहित कर दिया है। ऐसा सिर्फ एक विद्यालय के छात्रों के साथ ही नहीं अपितु प्रदेश के कई विद्यालयों के छात्रों के साथ हुआ है, जिस कारण से छात्र-छात्राओं में रोष व्याप्त है और वे अब न्यायालय का सहारा लेने के लिए तैयार हो रहे हैं।