वाराणसी के सपा जिलाध्‍यक्ष को मिली जान से मारने की धमकी


वाराणसी

समाजवादी पार्टी के जिलाध्यक्ष सुजीत यादव उर्फ़ लक्कड़ पहलवान ने आरोप लगाया है कि शुक्रवार की रात तीन गाड़ियों से पहुंचे लोगों ने असलहा लहराते हुए उन्‍हें जान से मारने की धमकी दी है।

इसके बाद शनिवार सुबह जिलाध्‍यक्ष के साथ महानगर अध्यक्ष विष्णु शर्मा, महानगर महिला मोर्चा अध्यक्ष पूजा यादव सहित काफी संख्‍या में सपा नेता और कार्यकर्ता जिला मुख्‍यालय स्‍थित एसपी ग्रामीण से मिलने पहुंचे।

इस सम्बन्ध में एसपी ग्रामीण विनय कुमार सिंह ने जांच के बाद आवश्यक कार्रवाई की बात कही है।