वाराणसीः ओवर ब्रिज पर लगे जाम को हटाने में जुटे सिपाही को पिकअप ने रौंदा, दो पुलिसकर्मी बाल-बाल बचे


वाराणसीः मिर्जामुराद बाजार स्थित ओवर ब्रिज पर बृहस्पतिवार तड़के लगे जाम को हटाने में जुटे सिपाही सिपाही को बेकाबू पिकअप ने रौंद डाला। अस्पताल जाने के क्रम में सिपाही की मौत हो गई। बृहस्पतिवार तड़के करीब तीन बजे जाम की सूचना पर मिर्जामुराद थाने के उपनिरीक्षक रामप्रवेश गौतम के साथ सिपाही राधेश्याम यादव, सूरज, विकास व अभिषेक ओवर ब्रिज के ऊपर पहुंचे और जाम खुलवाने में जुट गए। 

इस दौरान दौरान कछवां से वाराणसी की ओर आ रही पिकअप पुलिस को देखते ही दूसरी लेन में घुस गई और इस दौरान ओवर ब्रिज पर ड्यूटी कर रहे सिपाही राधेश्याम को रौंदते हुए भाग निकली। वहीं गाड़ी को रोकने के दौरान दो अन्य सिपाही भी चपेट में आकर घायल हो गए। घटना के बाद चालक वाहन लेकर फरार हो गया। 

आनन-फानन वहां मौजूद पुलिसकर्मियों ने घायल सिपाही को मिर्जामुराद स्थित एक निजी नर्सिंग होम पहुंचाया। सिपाही की हालत गंभीर होने पर वाराणसी स्थित ट्रामा सेंटर ले जाया गया। जहां इलाज के दौरान राधेश्याम यादव (उम्र 44 वर्ष) नामक सिपाही की मौत हो गई।

सिपाही की मौत की सूचना मिलते ही पुलिसकर्मियों में शोक की लहर दौड़ने के साथ ही परिजनों में कोहराम मच गया। आजमगढ़ जिले के महराजगंज मोतीपुर गांव निवासी राधेश्याम यादव जो 2016 बैच के सिपाही हैं। मृतक की पत्नी सुमन यादव का रो-रो कर बुरा हाल है। मृतक राधेश्याम यादव को एक पुत्र व एक पुत्री है।