वाराणसी । उत्तर प्रदेश के भाजपा अध्यक्ष स्वतंत्र देव सिंह ने रविवार को वाराणसी में पद्मविभूषण पंडित छन्नू लाल मिश्र से मुलाकात की। उन्होंने पंडित मिश्र की पत्नी और बेटी के निधन पर शोक संवेदना जताई। प्रदेश अध्यक्ष ने पंडित मिश्र को न्याय का भरोसा दिया है। छन्नू लाल मिश्र ने भी जांच समिति पर पूरा भरोसा जताया और सीएम योगी आदित्यनाथ को धन्यवाद भी कहा है।
भाजपा प्रदेश अध्यक्ष पंडित छन्नू लाल मिश्र के आवास पर पहुंचे। बातचीत के दौरान पंडित मिश्र ने कहा कि सीएम योगी आदित्यनाथ के निर्देश पर शासन की टीम जांच कर रही है। हम लोगों को जांच टीम पर पूरा विश्वास है। बस हमें अपनी बेटी के लिए न्याय चाहिए।पद्मविभूषण पं. छन्नूलाल मिश्रा की बड़ी बेटी संगीता मिश्रा के मौत प्रकरण में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ द्वारा गठित जांच कमेटी टीम के नौ अधिकारी गुरुवार को लखनऊ से वाराणसी पहुंचे थे। नौ सदस्यीय टीम ने पूरे मामले की जानकारी पंडित मिश्र से ली। उसके बाद उनसे शिकायत और मांग पत्र लिया था। लगभग एक घंटे की बातचीत के दौरान पंडित मिश्र ने कहा था कि अस्पताल प्रबंधन से हमें सीसीटीवी फुटेज उपलब्ध कराए।
इस पर टीम ने कहा कि यदि कुछ कारणों से सीसीटीवी फुटेज नहीं उपलब्ध हो पाए तब। इस पर पंडित मिश्र ने कहा था कि आप लोग जांच करें। यदि अस्पताल दोषी है तो उस पर कार्रवाई करें। इसके बाद टीम ने उनसे और उनके परिवार से अस्पताल में भर्ती होने के दिन से लेकर मृत्यु के समय तक के दिनचर्या के बारे में विधिवत पूछताछ की थी।
टीम ने अस्पताल प्रबंधन से भी पूछताछ की थी। पंडित मिश्र की बेटी संगीता मिश्रा का मैदागिन स्थित अस्पताल में इलाज के दौरान निधन हो गया था। इसके बाद परिवार के लोगों ने अस्पताल प्रबंधन पर आरोप लगाते हुए जांच की मांग की थी। डीएम के निर्देश पर गठित जांच समिति ने अपनी रिपोर्ट में अस्पताल को क्लीन चिट दे दी थी।
इसके बाद पंडित मिश्र ने न्याय के सीएम योगी आदित्यनाथ से गुहार लगाई थी। सीएम के निर्देश पर शासन स्तरीय जांच का निर्देश दिया गया था।