वाराणसीः खंभे में उतरा करंट, महिला की मौत, लोगों ने बिजली विभाग पर लगाया आरोप


वाराणसीः सरकारी कामगारों की लापरवाही आम जनता पर किस कदर भारी पड़ रही है इसका उदाहरण शनिवार सुबह वाराणसी में नजर आया। कोतवाली थाना क्षेत्र के काशीपुरा चौराहे के पास बिजली के खंभे में करंट उतरने से एक महिला की मौत हो गई। सूचना के बाद मौके पर कोतवाली पुलिस पहुंची और बिजली विभाग से विद्युत आपूर्ति बंद कराने के बाद शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा। मृतका की पहचान आइशा बीबी (40) के रूप में हुई है। वह कूड़ा- कचरा बीनने का काम करती थी। 

इंस्पेक्टर कोतवाली बृजेश सिंह ने बताया कि आइशा कूड़ा घरों से स्क्रैप इकट्ठा कर बेचने का काम करती थी। शनिवार सुबह भी काशीपुरा चौराहे के पास कूड़ा घर में स्क्रैप खोज रही थी तभी खंभे में उतरे करंट की जद में आ गई। दूसरी ओर स्थानीय लोगों का कहना है कि कुछ दिनों पहले ही उन्होंने बिजली के खंभे में करंट उतरने की शिकायत बिजली विभाग से की थी। इसके बावजूद भी बिजली विभाग ने इस पर ध्यान नहीं दिया।