वाराणसी : पुलिस के हत्थे चढ़े दो शातिर चोर, लाखों के आभूषण बरामद


कैण्ट पुलिस द्वारा 02 शातिर चोर मोनू व विनोद गिरफ्तार, कब्जे से चोरी के लगभग चार लाख रूपये कीमत के सोने चाँदी के आभूषण बरामद

आज थाना कैण्ट पुलिस द्वारा क्षेत्र में चेकिंग संदिग्ध वाहन के दौरान मुखबिर की सूचना से सम्बन्धित अभियुक्तगण मोनू पुत्र मुन्ना निवासी अम्बेडकर कालोनी सदर बाजार थाना कैण्ट वाराणसी उम्र करीब 22 वर्ष व विनोद पुत्र स्व0 मंगली निवासी बहादुर शहीद मजार सदर बाजार थाना कैण्ट वाराणसी उम्र करीब 23 वर्ष को फुलवरिया क्रासिंग के पास से गिरफ्तार किया गया, जिनके कब्जे से चोरी की 04 सोने की अंगूठी, 01 सोने का मनटीका, 09 सोने की कील, 01 सोने का कान का टप्स व कनोटी, 01 सोने का झुमका, 01 सोने का कान का पल्ला, 01 सोने का टप्स का पल्ला, 03 सोने का लाकेट, 03 चांदी की छागल, 01चांदी की पायल, 01 चांदी की हाफ करधनी व 23 चांदी के सिक्के बरामद हुये। उक्त गिरफ्तारी व बरामदगी के सम्बन्ध में थाना कैण्ट पुलिस द्वारा अग्रिम विधिक कार्यवाही की जा रही है।

पूछताछ में अभियुक्तगण द्वारा बताया गया कि हम दोनों ने दिनांक 14.11.2020 को अम्बेडकर कालोनी सदर बाजार थाना कैण्ट में रात्रि को एक सुनसान बन्द कमरे की खिड़की को तोड़कर घर में रखे सोने चांदी के जेवरात चोरी किये थे तथा बेचने के लिये इधर-उधर भटक रहे थे। सारे जेवरात बिक जाते है तो हम लोगों को काफी पैसा मिल जाता। इसीलिये आज हम लोग सारे जेवरात को लेकर बेचने के लिये जा रहे थे कि आप लोगों द्वारा पकड़ लिया गया।

गिरफ्तारी व बरामदगी करने वाली पुलिस टीम का विवरण-प्रभारी निरीक्षक राकेश कुमार सिंह, उ0नि0 अजय पाल चौकी प्रभारी फुलवरियां, का0 रामानन्द यादव क्राइम टीम, का0 रंजीत द्विवेदी, का0 राज मल्होत्रा, का0 सहदेव शाह, का0 मनीष बघेल व का0 मनीष सिंह थाना कैण्ट वाराणसी।