वाराणसी : सिगरा क्षेत्र के पितरकुंडा में मिली अज्ञात व्यक्ति की लाश, पुलिस छानबीन में जुटी
वाराणसी। सिगरा थाना क्षेत्र के पितरकुंडा के जंजीराशाह बाबा की मजार के बगल में स्थित प्रजापति भवन के शौचालय में बुधवार शाम अज्ञात व्यक्ति की लाश मिलने से हड़कंप मच गया। सूचना मिलते ही मौके पर पहुंचे ACP चेतगंज और सिगरा थाना प्रभारी समेत एडीसीपी वरुणा विनय कुमार सिंह ने शव मिलने वाली जगह का जायजा लिया और बॉडी को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
जानकारी के अनुसार, घटनास्थल पर भवन में निर्माण आदि का काम चल रहा था। जहां 4 लेबर काम कर रहे थे, आज एक लेबर की लाश मिली है, बाकी 3 लेबरों के लापता होने से पुलिस के शक की सुई उन्ही पर टिकी है। मौके पर डीसीपी वरुणा जोन विक्रांतवीर भी मौजूद हैं।
डीसीपी वरुणा विक्रांतवीर ने बताया कि लल्लापुरा चौकी के अंतर्गत प्रजापति हितकरणी सभा के क्षेत्र में एक कमरे के अटैच बाथरुम में एक अज्ञात व्यक्ति का शव मिला है। शव की पहचान नहीं हुई है। मृत्यू का कारण जानने के लिए शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है।
पुलिस द्वारा आस-पास के क्षेत्रों की सीसीटीवी चेक की जा रही है। फोरेंसिक टीम भी मौके पर मौजूद है और सैंप्ल्स कलेक्ट कर रही है। सूचना के अनुसार एक लेबर महिला भी थी। पुलिस ने गला दबाकर हत्या किये जाने की आशंका जताई है। फिलहाल पुलिस छानबीन में जुट गई है।