वाराणसी में कोरोना से हालत खराब, PM मोदी हुए एक्टिव, अफसरों संग मीटिंग


पीएमओ ने जानकारी दी है कि कोरोना महामारी के कारण वाराणसी में खराब होती स्थितियों के संबंध में प्रधानमंत्री एक रिव्यू मीटिंग ले रहे हैं. पीएमओ के अनुसार इस मीटिंग में सीनियर अधिकारियों के साथ-साथ लोकल प्रशासन से जुड़े लोग भी हैं. इसके अलावा इस मीटिंग में वाराणसी के अस्पतालों में कोविड से लड़ रहे डॉक्टर भी शामिल हैं. ये मीटिंग 11 बजे से शुरू हो चुकी है.

बीती रात भी प्रधानमंत्री ने रात आठ बजे अधिकारियों के साथ देश में खराब होती कोविड स्थिति पर मीटिंग की थी. कल सुबह PM मोदी ने कुंभ मेले को प्रतीकात्मक रखने की संतों से अपील की थी. लेकिन इसके बाद ही उन्होंने बंगाल चुनाव में प्रचार के लिए दो बड़ी रैलियां कीं.

देश में वेंटिलेटर से लेकर, रेमडेसिविर मेडिसिन, ऑक्सीजन की भारी किल्लत हो रही है. बीते चौबीस घंटे में ही देश में दो लाख, 60 हजार से ज्यादा कोरोना मामले सामने आ रहे हैं. ये लगातार चौथा दिन है जब देश में दो लाख प्रतिदिन के हिसाब से नए कोरोना मामले सामने आए हैं. ऐसे में स्वास्थ्य व्यवस्थाएं भी लचर नजर आ रही हैं, वाराणसी में नाईट कर्फ्यू लागू है, कोरोना के कारण पूरे यूपी में एक दिन का संपूर्ण लॉकडाउन लगाया गया है.