वाराणसी । ‘प्लास्टिक मुक्त बनारस’ अभियान के चुने हुए गणमान्य अम्बेसडर को प्रेरणादायीं सम्मान पत्र के साथ अन्य वालंटियर्स और नागरिकों की परिचर्चा में रोटरी क्लब उदय और रीसाइकिल पावर द्वारा संयुक्त रूप से आयोजन दुर्गाकुंड स्थित ऐय्यर्स कैफे में आयोजित किया गया। जिसमें प्लास्टिक मुक्त बनारस के बने ब्रांड एंबेसडर डॉ अनिल ओहरी, डॉ भानु शंकर पांडेय, रोशनी जायसवाल, नीलू मिश्रा, राजेश शुक्ला, आकिब भारत आदि का सम्मान और प्रेरक उद्बोधन दिया गया जिससे आंदोलन को और गति युद्ध स्तर पर दिया जा सके साथ मे सभी वॉलिंटियर्स एंबेस्डर के दायित्व आदि की भी जानकारी उन्हें प्रदान की गई।सभी ने वाराणसी को प्लास्टिक मुक्त करने के लिए शपथ ली । प्लास्टिक मुक्त अभियान को प्रेरित के लिए एक गीत रो. नमिता कुशवाहा जी द्वारा लिखा गया है। इस प्रोग्राम मे रो. सचिन मिश्र जी ने एक छोटा सा प्रस्तुतिकरण स्लाइड शो के जरिए प्लास्टिक मुक्त अभियान के संबंध में विस्तार पूर्वक दिया। धन्यवाद ज्ञापन रो. धमेंद्र त्रिपाठी जी ने और मंच संचालन शशि प्रकाश जी ने दिया। रो. प्रिया मिश्रा , रोट्रक्टर अध्यक्ष कुशाग्र मिश्रा, सुजीत जी भावना विश्वास, हजारी नारायण आदि लोग मौजूद थे यह जानकारी रोटरी उदय के प्रेसिडेंट सचिन मिश्र ने दी है।