वाराणसी: बेकाबू ट्रक ने स्कूटी को रौंदा, मां और मासूम बेटे की मौत, पति घायल


वाराणसी: वाराणसी के रोहनिया थाना क्षेत्र के करनाडाडी स्थित हाईवे पर रविवार सुबह रफ्तार का कहर नजर आया। दर्दनाक सड़क हादसे में स्कूटी सवार मां और मासूम बेटे की मौत हो गई। हाईवे पर तेज रफ्तार ट्रक ने स्कूटी को टक्कर मारी। हादसे में स्कूटी चला रहा युवक गंभीर रूप से घायल हो गया। सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने घायल को नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया है। वहीं मां और बेटे के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। 

रोहनिया थाना अंतर्गत अखरी के रहने वाले चंद्रिका उर्फ पिंटू (30) अपनी पत्नी प्रियंका (26) और पुत्र आयुष (3) के साथ बच्चे को दवा दिलाने राजातालाब गए थे, वापसी में ट्रक की चपेट में आने से पत्नी प्रियंका और पुत्र आयुष की मौके पर ही मौत हो गई। हादसे के बाद ट्रक फरार हो गया। घायल चंद्रिका को रोहनिया थाना प्रभारी प्रवीण कुमार ने नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया। जहां उपचार हो रहा है। पुलिस के अनुसार घायल चंद्रिका अदलपुरा के सब्जी अनुसंधान केंद्र में संविदा कर्मी है। घटना की सूचना के बाद से परिजनों में कोहराम मचा है।