गाजीपुर (काशीवार्ता)। बदमाशों ने जंगीपुर थाना क्षेत्र के वार्ड नम्बर 9 निवासी सब्जी विक्रेता राहुल कुशवाहा (21) की हत्या करके शव को फोरलेन के किनारे गेहूं के खेत मे फेंक दिया। इस घटना से परिजनों में कोहराम मचा है। फोरेंसिक टीम ने सभी साक्ष्य को एकत्र कर जांच कर रही है। राहुल की हत्या कैसे और क्यों की गई है। इसकी जानकारी जुटाने में पुलिस लगी है। घटना के बाद एसपी रामबदन सिंह भी मौके पर पहुंचे और उन्होंने घटना को लेकर परिजनों से भी जानकारी ली है। उन्होंने पुलिस को जल्द घटना का खुलासा को कह दिए हैं।
राहुल कुशवाहा जंगीपुर बाजार में सब्जी बेचता था। परिजनों की मानें तो 29 मार्च की रात किसी का काल आया और राहुल बिना किसी को बताए स्नान करने के बाद संबंधित से मिलने चला गया। रात में घर नहीं लौटा तो परिवार के लोग परेशान हो गए। अगले दिन काफी खोजबीन की, लेकिन उसका पता नहीं चला। गुरुवार की सुबह पीठिया की बारी (बंगाली बाबा पोखरा) फोर लेन के किनारे गेंहू के खेत में किसी युवक का शव
मिलने की सूचना से पूरे इलाके में खलबली मच गई। मौके पर पुलिस भी पहुंची। सूचना पर राहुल के परिजन पहुंचे वहां उसका शव देख बिलख पड़े। उसकी कनपटी के पास गहरा जख्म था, शरीर के अन्य हिस्से में कई चोट के निशान थे। यह देखकर पुलिस ने फोरेंसिक टीम को बुलाया। टीम ने सभी साक्ष्य को एकत्र किया। परिजनों ने बताया कि राहुल काफी व्यवहार कुशल था, उसकी किसी से कोई अदावत भी नहीं थी, किसने हत्या कर दी, यह सोचकर सभी परेशान हैं। वह चार भाइयों में दूसरे नम्बर पर था। जंगीपुर एसओ जितेंद्र बहादुर सिंह ने बताया कि शव पर काफी गहरे जख्म के निशान हैं। इससे प्रथम दृष्टया लग रहा है कि उसकी हत्या करके शव को फेंका गया है। शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजने के साथ ही मामले की जांच पड़ताल की जा रही है, शीघ्र ही इसका राजफाश कर दिया जाएगा।