वाराणसी। श्रीकाशी विश्वनाथ धाम के लोकार्पण को लेकर तैयारियां युद्ध स्तर पर चल रहीं हैं। पुलिस आयुक्त ए सतीश गणेश समेत कई आलाधिकारियों ने सोमवार की सुबह काशी विश्वनाथ धाम की सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लिया। 13 दिसंबर को बाबा के भव्य दरबार के लोकार्पण के मौके पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सहित कई वीवीआईपी के आगमन के मद्देनजर पुलिस आयुक्त ने सुरक्षा व्यवस्था में लगे अधिकारियों को ब्रीफ किया। इसके बाद पुलिस अधिकारियों की टीम ने राज घाट भी का निरीक्षण किया। इस दौरान डीसीपी काशी राम सेवक गौतम, एसीपी दशाश्वमेध अवधेश पांडेय और मंदिर सुरक्षा से जुड़े अधिकारी मौजूद रहे। श्री काशी विश्वनाथ धाम को सुरक्षा को लेकर कमिश्नरेट पुलिस ने नई कार्ययोजना का खाका तैयार किया है। धाम की निगरानी के लिए लगने वाली फोर्स में पहले से तय जवानों की संख्या में वृद्धि की जाएगी। धाम की सुरक्षा व्यवस्था को दो जोन में बांटा जाएगा। प्रत्येक जोन में 10 सेंटर होंगे।
सुरक्षा और सुगमता पर फोकस
कमिश्नरेट पुलिस का यहां आने वाले श्रद्धालुओं की सुरक्षा और सुगमता पर विशेष फोकस रहेगा। श्रद्धालुओं को किसी प्रकार की समस्या न हो इसके लिए पब्लिक एड्रेस सिस्टम से जानकारियां दी जाएंगी। पुलिसकर्मियों को विशेष प्रशिक्षण दिया जा रहा है।