काशी की दीवारों से झलकेगी देश की संस्कृति व गौरव गाथा


वाराणसी(काशीवार्ता)। धर्म, आध्यात्म की पुरातन नगरी काशी में 17 अप्रैल से जी-20 सम्मेलन की बैठकों का आगाज होने जा रहा है। ऐसे में शहर को स्वच्छ, सुन्दर और रमणीय बनाया जा रहा है। इसी क्रम में वाराणसी डेवलेपमेंट अथॉरिटी ने काशी की सड़कों के दोनों तरफ की दीवारों पर लघु भारत का दृश्य उकेरा है। इन दीवारों को देखकर ही आने वाले लोग भारत की थाती को समझ जाएंगे। वाराणसी विकास प्राधिकरण के उपाध्यक्ष अभिषेक गोयल ने बताया कि योगी सरकार जी-20 बैठकों को लेकर शहर को सजवा रही है। 20 सशक्त देशों के प्रतिनिधि 17 अप्रैल को होने वाली बैठक में शामिल होंगे। ऐसे में वाराणसी की 13 किलोमीटर (13 हजार मीटर) की सड़कों के आस-पास की दीवारें चिह्नित कर उनपर लघु भारत उकेरा गया है। इसमें देश की संस्कृति, इतिहास, धर्म, संगीत, खेल, स्वतंत्रता सेनानियों और अन्य धरोहरों को उकेरा जा रहा है। योगी सरकार मेहमानों के स्वागत के लिए काशी को अलग-अलग तरीके से सजा रही है। शहर को आकर्षक लाइटिंग से सजाया जा रहा है। वहीं एकरूपता लाने के लिए भवनों को एक रंग में रंगा जा रहा है और दीवारों (बॉउंड्री ) पर चित्रकारी कराई जा रही है।